ताजा खबरसीकर

संगीतमय सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] रघुनाथ हॉस्पिटल के पास स्थित श्री शक्तिपीठ बगीची वाले बालाजी महाराज मंदिर के प्रांगण में संगीतमय सुंदरकांड ,भजन संध्या व श्री बालाजी महाराज की महा आरती आयोजित हुई। तथा आरती के पश्चात मंदिर परिसर में पंगत प्रसादी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सूचना व जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत्त उपनिदेशक राजकुमार पारीक, विजय कुमार पारीक, मुरारी लाल जपारीक, वरिष्ठ पत्रकार अशोक पारीक, महेंद्र कुमार जांगिड़ , राजकुमार जांगिड़, राजकुमार नौ कोठे वाले, हरिप्रसाद पारीक, नवीन पारीक, रमेश पाराशर, गोपाल जांगिड़, रामस्वरूप जांगिड़, पूर्व पार्षद संपत प्रजापत, बुद्ध राम कुमावत, रामस्वरूप सुरोलिया, केशव वर्मा, रमेश सुरोलिया , अभिषेक मानसरिया आदि श्रद्धालु भक्त मौजूद थे।
‌‌

यह जानकारी देते हुए संस्था के एडवोकेट प्रदीप एम पारीक बताया कि कार्यक्रम ओमप्रकाश शर्मा की प्रेरणा एवं उनके जयपुर प्रवासी सुपुत्रों व्यवसायी अनिल शर्मा व मोनू शर्मा के एवं समिति के अध्यक्ष चिरंजी लाल जांगिड़ के सानिध्य मे संपन्न हुआ । इससे पूर्व सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा मंदिर परिसर की साफ सफाई की गई तथा शाम को मंदिर परिसर में 101 दीपोत्सव एवं रंग बिरंगी लाइट के द्वारा रोशनी की गई जोकि अयोध्या में 22 जनवरी 2023 तक रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तक अनवरत रूप से जारी रहेगी तथा श्री बालाजी महाराज के दरबार को फूलों से सजाया गया ।

Related Articles

Back to top button