झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्त्वावधान में “राष्ट्रीय सेवा योजना“ का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने की । एन. एस. एस. प्रभारी पिंकेश ने एन. एस. एस. के विषय में जानकारी दी व दो वर्षीय कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इस अवसर पर छात्राओं ने नृत्य, कहानी व कविता एवं सांस्कृतिक, प्रस्तुतियाँ दी,। छात्रा दीक्षा ने भाषण, प्रिया ने कहानी, जिज्ञासा ने कविता व प्रिया ने नृत्य किया। ढूकिया ने छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी और उन्होंने निःस्वार्थ भाव से समाज हित के कार्य करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने “स्वच्छता ही सेवा“ हेतु प्रतीज्ञा दिलवायी एवं छात्राओं को बताया कि सेवा भाव केवल मनुष्यों के प्रति ही नहीं, अपितु मूक प्राणियों व प्रकृति के प्रति भी होना चाहिए। अतः हमें अपने वातावरण को साफ व स्वच्छ रखना चाहिए। एन. एस. एस. प्रभारी अन्जु सैनी ने बताया कि केवल दो वर्ष ही नहीं अपितु आजीवन सेवा भाव रखना चाहिए। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य व छात्राएँ उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रिया ने किया।