ताजा खबरशेष प्रदेश

नचिकेता गुरूकुल में वंचित परिवारों के मेधावी छात्रों के प्रवेश शुरू

15 प्रतिभाशाली छात्रों का चयन किया जाएगा

जयपुर, आर्थिक रूप से कमजोर, वंचित व मेधावी छात्रों को आगे बढऩे का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित नचिकेता गुरूकुल में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं। मानसरोवर के न्यू सांगानेर रोड़ स्थित किरण पथ पर यूथ फाउण्डेशन द्वारा संचालित गुरूकुल के इस सत्र में 15 प्रतिभाशाली छात्रों का चयन किया जाएगा। राष्ट्रीय सेवा भारती से जुड़े गुरूकुल के संचालक देवेन्द्र धाकड़ ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बालक, जिन्होंने 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों, प्रतिवर्ष ऐसे 15 छात्रों का प्रवेश लिया जाता है। ऐसे विद्यार्थियों को प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी कराई जाती है। उन्होंने बताया कि पूर्ण अनुशासन से प्रवेशित छात्रों के भोजन, आवास एवं शिक्षण शुल्क की संपूर्ण व्यवस्था नि:शुल्क रहती है। 2019 में शुरू किए गुरूकुल का संचालन समाज के सहयोग से किया जाता है।

Related Articles

Back to top button