झुंझुनूताजा खबर

नगरपालिका ईओ ने महिलाओं को लॉक डाउन में दिया रोजगार

महिलाएं प्रतिदिन अपने घरों में तैयार कर रही है कपड़े के मास्क

उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] नगरपालिका ईओं सुरेश कुमार वर्मा ने स्वंय सहायता समुह ग्रुप की महिलाओं को लॉक डाउन में रोजगार देने के लिए मास्क तैयार करने की पहल की। ईओ वर्मा के निर्देशन में सीईओ बिहारीलाल मीणा की देखरेख में कपड़े के मास्क तैयार करवाये जा रहे है। करीब दर्जनभर महिलाओं को नगरपालिका द्वारा कपड़ा उपलब्ध करवाया गया है। उस कपड़े से स्वंय सहायता समुह की महिलाएं अपने-अपने घरों में मास्क तैयार कर रही है। सीईओ मीणा ने बताया कि महिलाओं को रोजगार देने के लिए नगरपालिका एक सलवट के मास्क तैयार करने के बदले दो रूपये पचास पैसे प्रति नग दे रही है। वहीं दो सलवट वाले मास्क के तीन रूपये प्रति नग से मास्क की मजदूरी महिलाओं को दे रही है। आज रविवार को ईओं सुरेश कुमार वर्मा व सीईओं बिहारीलाल मीणा ने शाकम्भरी गेट पुलिस थाने के पास पुलिसकर्मियों, स्काउट्स, एनसीसी कैडेट्स व पुलिस मित्र के जवानों को नि:शुल्क मास्क वितरित किये।

Related Articles

Back to top button