सीईओ रामनिवास जाट ने पुष्टि कर प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की
झुंझुनूं ,जिले में 6 माह पहले अधिसूचित 36 नई ग्राम पंचायतों को केंद्रीय वित्त आयोग की अभिशंसा पर सालाना अनुदान की प्रथम क़िस्त जारी होने के साथ ही ग्राम पंचायतों को वितीय स्वायत्तता प्राप्त हो गई है। गत 6 माह के दौरान नवगठित ग्राम पंचायतें दैनिक खर्चों के लिए मूल ग्राम पंचायतों के ऊपर निर्भर रही। अब जुलाई के तीसरे सप्ताह में प्रत्येक ग्राम पंचायत को जनसंख्या के अनुपात में 5 से 10 लाख के अनुदान की प्रथम क़िस्त प्राप्त हो चुकी हैं। इनमे से 13 ग्राम पंचायतों को आबादी क्षेत्र में मिनी सचिवालय के लिये भूमि आवंटन की जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट ने पुष्टि कर प्रत्येक पंचायत के कार्यालय भवन के लिये 35 लाख की प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी कर दी है। शेष 23 ग्राम पंचायतों के लिए जिला कलेक्टर द्वारा राजस्व भूमि में से आवंटन किया जाना प्रस्तावित किया गया है। पंचायत भवनों को प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण रोजगार योजना में शामिल करने के कारण सभी 36 ग्राम पंचायतों में नये भवनों का निर्माण सितम्बर तक शुरू कर देने का लक्ष्य रखा गया है।