आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वावधान में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
झुंझुनू, आज आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वावधान में अध्यक्ष धर्मपाल गांधी के नेतृत्व में आज गुरुवार को जिला कलेक्टर को सूरजगढ़ कस्बे में नकली देसी घी के कारोबार में लिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में बताया गया कि मार्च में जिला स्पेशल टीम क्यूआरटी व स्थानीय पुलिस ने कस्बे के वार्ड नंबर 10 में नकली देसी घी बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था । जहां से पुलिस ने कई लाखों का तैयार माल भी जब किया था । नकली देसी घी बनाने में काम में लिए जाने वाले हापिर्क, फिनाइल सहित अन्य जहरीले सामान की जब्ती कर आरोपी नरेश को गिरफ्तार किया गया था । आरोपी की निशानदेही पर सूरजगढ़ मंडी के व्यापारियों की दुकानों पर भी छापामारी की गई थी जहां से बड़ी मात्रा में नकली देसी घी ब्रांडेड कंपनियों की पैकिंग में बरामद हुआ । यह नकली देसी घी झुंझुनू जिले के कई शहरों के अलावा हरियाणा राज्य तक सप्लाई होता है और लोगों को देसी घी के नाम पर जहर खिलाया जा रहा है । वही इतना लंबा समय व्यतीत हो जाने के उपरांत भी नकली देसी घी के प्रकरण में लिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है । शेष सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग जिला कलेक्टर से की गई । समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 माह बीत जाने के उपरांत भी एक ही आरोपी की गिरफ्तारी हुई है बाकी सभी को छोड़ा जा रहा है । इस मामले को लेकर हमने तफ्तीश भी चेंज करवा दी है मगर अभी तक शेष लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई है ।