रोग फैलने की आंशका
मण्डावा, कस्बे के वार्ड नं. तीन स्थित बनवारीजी चायवाला के मकान के पास नगर पालिका की लापरवाही से गन्दे पानी से गलियां अटी पड़ी हुई है। फतेहपुर बाईपास से गेस्ट हाऊस व बालाजी मन्दिर में प्रवेश होने वाली गली में बरसाती व घरों के गन्दे पानी की निकासी नहीं होने से लोगो का घरों से निकलना दुश्वार हो रहा है। वार्डवासी मनीष कुमावत ने बताया कि वार्ड की मुख्य गली में नाली का अभाव होने के कारण गन्दे पानी की निकासी नहीं होने से राहगीरों व स्कूली बच्चो को गली से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्डवासियों के अनुसार इस समस्या को लेकर अनेक बार अवगत कराने के बावजूद भी समस्या का स्थाई निदान नहीं हो रहा है। इस समस्या के बाद पालिका कर्मियों ने भी वार्ड का दौरा कर समस्या के बाद मौका भी देख चुके है लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने से वार्ड में समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगो ने बताया कि वार्ड में घरों के सामने कीचड़ होने के कारण मच्छर पैदा हो गये है, जिससे वार्ड में डेंगू व मलेरिया जैसे रोग फैलने की आंशका बनी रहती है। वार्ड वासी हितेष प्रजापति ने पालिका प्रशासन से गन्दे पानी की निकासी करवाकर पानी भरने की समस्या से निजात दिलाने की मांग करते हुए वार्ड में फोंगिग करवाने की मांग की है।