टोडी ग्राम में
गुढ़ा गौड़जी (संदीप चौधरी) टोडी ग्राम में स्थित नालंदा डिफेंस एकेडमी में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। एकेडमी में चयनित हुए सभी विद्यार्थियों के चयन की खुशी में सम्मान समारोह आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी हवा सिंह यादव तथा गुढ़ा गौडजी थाना इंचार्ज एएसआई रोहिताश कुमार ताखर व दैनिक अंबर संवाददाता संदीप चौधरी गुढ़ा गौड़जी सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि रहे कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि गणों का माला पहनाकर साफा बांधकर व शॉल उढाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में निम्न छात्रों का चयन होने पर स्वागत किया गया। सुशील कुमार, कल्पेश जांगिड, मनीष शर्मा, प्रमोद मीणा, आकाश कुमार, दिनेश कुमार सुंडा, मुकेश कुमार, सतीश कुमार, सुरेश ढ़ेवा, संदीप कुमार खरबास, अभिषेक गोदारा, अजय कुमार को उदयपुरवाटी एसडीएम ने माला पहनाकर सम्मानित किया। चयनित सभी छात्रों को नालंदा डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर श्रीनिवास चौधरी, संचालक अशोक यादव, कमांडो श्रीराम रेपसवाल, तथा कोच अमित सिंह शेखावत ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों तथा अतिथियों ने मिठाई खिलाकर व डीजे के ऊपर डांस करके कार्यक्रम को उत्साह जनक तथा सफल बनाया। शिक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो शेखावटी का नाम पुरे राजस्थान मैं प्रसिद्ध है आज गुढ़ा गौड़जी कस्बा एजुकेशन हब बना हुआ है। जहां अनेकों अनेक स्कूल महाविद्यालय एवं कोचिंग संस्थाएं बनी है लेकिन बच्चों के भविष्य को देखते हुए बच्चों की फिजिकल तैयारी को देखते हुए आज गुढ़ा गौड़जी क्षेत्र में नालंदा डिफेंस एकेडमी ने अपना नाम राजस्थान में स्थापित कर दिया है दूर-दराज अन्य जिलों से अनेक छात्र छात्राएं यहाँ फिजिकल तैयारी के लिए आते हैं उन्हें सफलता मिलती है यहां विभिन्न प्रकार की तैयारियां भी कराई जाती हैं शेखावाटी झुंझुनू जिले का प्रसिद्ध स्थान है। यहां नालंदा डिफेंस अकैडमी में आर्मी, एयरफोर्स, नेवी, पुलिस की तैयारी करने वालों युवाओं की पहली पसंद बन चुकी है बच्चों के चयन होने की खुशी में उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी हवा सिंह यादव ने भी नालंदा डिफेंस एकेडमी का जायजा लिया और यहां भर्ती स्थल पर उपस्थित ग्राउंड की भाती 400 मीटर का ग्राउंड तथा शारीरिक दक्षता के लिए सभी प्रकार के इवेंट उपलब्ध है जिसमें बॉलीबॉल, पूल – एप्स, वर्टिकल रोप, यहां पर फिजिकल की तैयारी करवाने के लिए कोच आर्मी रिटायर्ड पीटीआई अशोक यादव जैसे कोच यहां मौजूद है। एसडीएम हवा सिंह यादव ने नालंदा डिफेंस एकेडमी में सर्वाधिक सलेक्शन का राज पूछा तो उन्होंने बताया कि जो भी यहां सरकारी नौकरी की तैयारी करने आते हैं उनसे ग्राउंड पर कड़ी मेहनत करवाई जाती है। साथ ही साथ उन्हें उचित शिक्षा प्रदान करके लिखित परीक्षा के लिए भी तैयार किया जाता है तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को भी फिजिकल तथा लिखित परीक्षा के लिए तैयार किया जाता है। यादव ने डिफेंस एकेडमी की खूब प्रशंसा की और कहा की अगले प्रोग्राम में जब आना हो तब एकेडमी के सभी छात्रों का चयन होना चाहिए कड़ी मेहनत और लगन के साथ लगे रहने से ही जीवन में सफलता मिलती है।