बावड़ी ग्राम पंचायत में
बावड़ी [अरविन्द कुमार] बावड़ी ग्राम पंचायत में जलदाय विभाग की उदासीनता के चलते ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर है। कस्बे में जलदाय विभाग द्वारा की जा रही जलापूर्ति में पिछले काफी समय से दूषित पानी आ रहा है। इसको लेकर शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीण गंदा पानी ही पीने को मजबूर हो रहे हैं। गंदे व बदबूदार पानी की आपूर्ति को लेकर ग्रामीण जलदाय विभाग के कार्मिकों से लेकर अधिकारियों तक कई बार शिकायत कर चुके, लेकिन वहां से हर बार आश्वासन तो मिला पर समस्या का समाधान नहीं हो पाया। ऐसे में ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए दूरदराज तक भटकना पड़ता है। बावड़ी में तो पानी का कोई दूसरा स्त्रोत हैण्डपंप भी नहीं है। ग्रामीण विभाग द्वारा सप्लाई किए गए पानी जैसे-तैसे काम ले रहे हैं। बंशीधर वर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा पेयजल सप्लाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं है। गुरुवार को नलों में नालियों का दूषित,बदबूदार एवं गंदा पानी आने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही पानी भरने के लिए नल को खोला गया तो नल में गंदा व दूषित पानी आ रहा था।जिसको देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए।आक्रोशित ग्रामीण इकट्ठे होकर जलदाय विभाग के कर्मचारी के पास शिकायत लेकर पहुंचे उस समय कर्मचारी पानी खोलने के चेंबर के पास खड़ा था, जैसे ही ग्रामीणों ने चेंबर में नालियों का दूषित एवं बदबूदार पानी भरा देखा तो ग्रामीण और ज्यादा आक्रोशित हो गए एवं प्रदर्शन करने लग गए।