झुंझुनूताजा खबर

नन्दीशाला में शीतल जल मन्दिर एवं जलकूप का लोकार्पण सम्पन्न

श्री गोपाल गौशाला द्वारा

झुंझुनूं, श्री गोपाल गौशाला द्वारा संचालित बगड़ रोड़ स्थित नन्दीशाला में रविवार को प्रात:11 बजे स्वर्गीय श्री प्रहलाद राय जी तुलस्यान की पुण्य स्मृति में श्री गोविन्दराम तुलस्यान चैरिटेबल ट्रस्ट अहमदाबाद की और से नवनिर्मित शीतल जल मन्दिर एवं स्वर्गीय रामादेवी तुलस्यान, स्वर्गीय छाजूराम तुलस्यान एवं उनके सुपोत्र स्वर्गीय आलोक तुलस्यान की पुण्य स्मृति में उनके परिवार जन श्री आत्माराम, सुरेश कुमार, पवन कुमार एवं सुभाष चंद्र तुलस्यान परिवार की और से जिर्णोद्वार करवाये गये जलकूप (कुआं) का लोकार्पण अतिथियों के द्वारा किया गया। लोकार्पण समारोह में बतौर अतिथि एसपी गौरव यादव, एडीएम राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, भाजपा जिला महामंत्री राजेन्द्र भाम्बु, ओमप्रकाश आबुसरिया, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक सुरेन्द्र सैनी, सुनीता गुप्ता, रामनिरंजन जानू, जयपुर निवासी बजरंग लाल सौलानेवाला एवं रमेश अग्रवाल, दानदाता परिवार से सीमा-प्रदीप तुलस्यान, सुरेश तुलस्यान सहित अन्य विशिष्टजन की गरिमामय उपस्थित रही। अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण के साथ करके उन्हे गौमाता का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। स्वागत उद्बोधन गौशाला अध्यक्ष ताराचन्द गुप्ता भौडकीवाला ने एवं धन्यवाद डॉ.डी.एन.तुलस्यान ने दिया। मंच का कुशल संचालन मुलचन्द झाझडिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में श्री सत्यनारायण परमेश्वर लाल हलवाई परिवार के सौजन्य से नन्दीशाला कर्मचारियों को अतिथियों द्वारा कम्बल वितरण की गयी। इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष ताराचन्द गुप्ता भौडकीवाला,सचिव सुभाष क्यामसरिया, कोषाध्यक्ष नरौत्तम राणासरिया, सम्पत्त चुडैलेवाला, दिनेश ढंढारिया, डॉ.डी.एन.तुलस्यान, प्रमोद खंण्डेलिया, नवल खण्डेलिया, कमल अग्रवाल, विश्वनाथ टिबडा, किशोरीलाल टिबडा, नरौत्तम लाल जालान, कैलाशचन्द्र सिंघानिया, रधुनाथ पौद्वार, पवन गाडिया, अजित राणासरिया, सौरभ तुलस्यान, सपना राणासरिया, निर्मला ढंढारिया, अर्चना अग्रवाल, इन्दु क्यामसरिया, गणेश हलवाई चिडावावाला, सुरेन्द्र हलवाई चिडावावाला, राधेश्याम तुलस्यान, विनोद तुलस्यान, सीताराम केडिया, नारायण राणासरिया, देवकीनन्दन कुमावत, सीए पवन केडिया, महेश बसावतिया, रामगोपाल मंहमिया, राजेन्द्र जोशी, ताराचन्द सैनी, आत्माराम टिबडा, अरुण जालान, शिवकुमार जालान, नारायण जालान, इन्द्र तुलस्यान, कालुराम तुलस्यान सहित अन्य गौभक्त बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button