राष्ट्रीय संयोजक सांसद हनुमान बेनीवाल के निर्देशानुसार
सीकर, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सीकर के जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र डोरवाल में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सांसद हनुमान बेनीवाल के निर्देशानुसार व भोपालगढ़ विधायक प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग की सहमति से सीकर जिला कार्यकरिणी में 6 जिला सचिवों की घोषणा की। जिनमें अरविंद ओला कुड़ली, इंजीनियर भंवर सिंह धाननी ,दिनेश महला, सुधीर चौधरी, सचिन ढाका, घनश्याम जाखड़ तथा युवा मोर्चा सीकर शहर अध्यक्ष अतुल शर्मा व सीकर ग्रामीण अध्यक्ष विकास जाखड़ को नियुक्ति प्रदान की गई। जिला प्रवक्ता सांवरमल मुवाल ने बताया कि इसी क्रम में सीकर जिले की सोशल मीडिया टीम को मजबूत करने के लिए 8 सोशल मीडिया प्रभारीयो को नियुक्त किया गया है। जिनमे क्रमश महेंद्र मील,हीरालाल सामोता,अजय चौधरी,मनोहर जाखड़,विकास छबरवाल,जगदीश प्रसाद व अनिल खीचड़ को नियुक्ति प्रदान की गई हैं। इन सब की नियुक्ति पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलसुख चौधरी, विकास पचार ,युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री दिनेश बिजारनीय,हरी नागा, रामस्वरुप सेवा,मुकेश गढवाल, बृजमोहन सुंडा,राजकुमार राठी,सुल्तान खान, प्रकास चौधरी,सुखवीर बिजारणीया, डॉ संदीप गुप्ता,ओमप्रकाश,संवार सामोता, नागर बेनीवाल,गोपाल शर्मा,सुल्तान तंवर, परमेश चौधरी, निजामुद्दीन मिर्जा,श्रीमाधोपुर ब्लॉक अध्यक्ष महेश फौजी, नीम का थाना ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश नेहरा, लोसल ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. हरदेव सिंह,दांता ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल,रामगढ़ शेखावाटी ब्लॉक अध्यक्ष मनफूल गोदारा गोलू बन्ना सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने बधाई दी और कहा कि इससे सीकर जिले में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और मज़बूत होगी।