चिड़ावा, राष्ट्रीय जाट महासंघ ने चिड़ावा में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती महासंघ के जिला संयोजक मनरूप सिंह माठ की अध्यक्षता में मनाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महासंघ के जिला महामंत्री रिटायर्ड एसआई कंवरपाल बलवदा थे। विशिष्ट अतिथि महासंघ के जिला सलाहकार डॉ. महेंद्र नेहरा , युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष अनिल श्योराण एवं चिड़ावा ब्लॉक प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान थे। सभी अतिथियों द्वारा सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उनको याद किया गया । उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया । इस अवसर पर सुखवीर पूनिया, ओमप्रकाश गढ़वाल, भागीरथ भाम्बू, विक्रम खेदड़, रोहित गढ़वाल, सुरेन्द्र नैण, दिनेश जाट, पियूष व हेमन्त कुमार मौजूद थे।