चिकित्साचुरूताजा खबर

नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस की टीम ने किया यूपीएचसी डाबला रोड़ का निरीक्षण

Avertisement

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

चूरू, भारत सरकार की नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस की टीम ने मंगलवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाबला रोड़ का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि भारत सरकार की टीम दो दिवसीय निरीक्षण के लिये यूपीएचसी डाबला रोड़ पर आई है। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भंवरलाल सर्वा ने बताया कि नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस की टीम में डॉ पूनम राजपूत व डॉ बीपीएस कल्याणी शामिल रहे। यूपीएचसी प्रभारी डॉ भावेश ने बताया कि नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस की टीम ने लैबर रूम, ओपीडी, लैब, इमर्जेन्सी सहित 12 बिन्दुओं पर निरीक्षण किया। टीम के निरीक्षण में 70 प्रतिशत से अधिक आने पर तीन वर्ष तक हर साल 3 लाख रुपये की पुरस्कार राशि यूपीएचसी को मिलेगी। इस दौरान टीम ने खटीकों की धर्मशाला वार्ड 53 में चल रहे आउटरीच शिविर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया इस दौरान डीपीएम संग्राम सिंह, हैल्थ मैनेजर अनुज कुमार, डिस्टि्रक्ट क्वालिटी सेल के डॉ भारतेन्द्र सिंह, बजरंग, आशीष ढाका, शकील, कैलाश बालान व यूपीएचसी की चिकित्सा टीम मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button