झुंझुनूताजा खबर

नवलगढ़ के गोठडा में अवाप्त शुदा जमीन पर श्री सीमेंट फैक्ट्री का करीब एक दशक बाद हुआ कब्जा

प्रशासन ने दिलाया कब्जा

झुंझुनू, जगदीश चन्द्र शर्मा आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू ने बताया वर्ष 2007 से श्री सीमेंट फैक्ट्री के उघोगपतियों द्वारा तहसील नवलगढ़ जिला झुझुनू के राजस्व ग्राम गोठडा में श्री सीमेंट फैक्ट्री लगाया जाना प्रस्तावित कर, राजस्व ग्राम गोठडा के किसानों की कब्जा काश्त शुदा जमीन सरकारी दर पर अधिग्रहण करना शुरू किया गया था जिसके विरोधस्वरूप ग्राम गोठडा व उसके आस-पास के किसानों द्वारा भूमि अधिग्रहण के विरोध में काफी वर्षों तक धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। लेकिन उक्त भूमि से कुछ काश्तकार श्री सीमेंट फैक्ट्री वालों से मुआवजा प्राप्त कर अपनी कब्जा काश्त शुदा जमीन अधिग्रहण करवा दी। लेकिन शेष रहे किसानो ने भूमि अधिग्रहण करने का विरोध करते रहे एवं आन्दोलनरत्त रहे। ग्राम गोठडा के अधिगृहण रहित जमीन को श्री सीमेंट द्वारा अवाप्त करने के लिए किसानो से वार्तालाप की गई। लेकिन बावजूद वार्तालाप के कोई समाधान नही हुआ। जिस पर राज्य सरकार ने उक्त भूमि को औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया एवं माननीय न्यायालय ने शेष रहे किसानो के विरुद्ध सिविल दावा पेश किया जिस पर माननीय न्यायालय ने बिना अधिगृहण रही जमीन का मुआवजा जमा कर उक्त जमीन पर नियमानुसार अधिग्रहण करने के आदेश दिए थे। जिला कलेक्टर झुन्झुनू एवं एसडीएम नवलगढ़ के आदेश पर पुलिस बल की सहायता से अधिग्रहण किया जाना प्रस्तावित था जिस पर सतपाल सिंह आरपीएस वृताधिकारी नवलगढ़ के सुपरविजन में थानाधिकारी नवलगढ़ शीशराम मीणा पुनि. के व खुफिया तंत्र सक्रिय कर आम सूचनाए संकलित कर ग्राम गोठडा में विभिन्न स्थानों पर किसानो को भूमि अधिग्रहण के बारे में समझाईश की। आज मंगलवार को विरेन्द्र कुमार आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू व सतपाल सिंह आरपीएस वृताधिकारी नवलगढ़, लोकेन्द्र दादरवाल आरपीएएस वृताधिकारी झुझुनू शहर, नीलकमल आरपीएस वृताधिकारी झुन्झुनू ग्रामीण, भंवरलाल आरपीएस सीओ एससी/एसटी सैल झुंझुनू के नेतृत्व में जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस जाप्ता से उक्त विवादित जमीन को श्री सीमेन्ट कम्पनी उधमियों को सुपुर्द किया गया। वर्षों से विवादित जमीन से अतिक्रमण हटवाया जाकर श्री सीमेंट कम्पनी को कब्जा दिलाया गया।

Related Articles

Back to top button