चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

जिले के 481 स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित हुए आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले

झुंझुनूं, जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों पर शनिवार को आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेलो का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने गाँधीचोक स्थित यूपीएचसी स्वास्थ्य कल्याण केंद्र पर आयोजित स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलक्टर डॉ खुशाल ने आये हुए सभी लोगों, स्टॉफ और आशा कार्यकर्ताओं को अपनी बीपी सुगर की जांच करवाने, उपचार लेने, जीवनशैली सुधारने का आह्वान किया। डॉ खुशाल ने इस बार विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए आमजन को प्रेरित करने का भी आह्वान किया। उन्होंने वहां मौजूद करीब सौ कार्यकताओं व आमजन को वोटर हेल्पलाइन एप्लिकेशन डाउनलोड करवाया ई- शपथ दिलवाई। उन्होंने बताया कि आप सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनके स्वास्थ्य को मजबूत रखना है साथ मतदान जागरूकता बढ़ाकर लोकतंत्र को मजबूत बनाना है। इस अवसर सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी, आरसीएचओ डॉ दयानन्द सिंह, डीपीओ सियाराम पूनिया, डीपीसी (आईईसी) डॉ महेश कड़वासरा, डीपीसी (आशा) प्रभारी डॉ विनेश झाझड़िया, हैल्थ मैनेजर प्रियंका गुर्जर सहित अनेक स्टॉफ व आमजन मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button