ताजा खबरशिक्षासीकर

नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा 18 जनवरी को

सीकर, जवाहर नवोदय विद्यालय, पाटन, सीकर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा-छठीं में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 जनवरी 2025 शनिवार को प्रातः 11:30 बजे सीकर जिले के निर्धारित 23 परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों को प्रातः 10 बजे परीक्षा केन्द्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। परीक्षा में सम्मलित होने के लिए परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी द्वारा प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। विद्यार्थियों ने इस परीक्षा के लिए जिस ब्लॉक से आवेदन किया है, उनका परीक्षा केन्द्र उसी ब्लॉक में दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1 व पूनम खेदड प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय पाटन , जिला सीकर से भी सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button