ताजा खबरसीकर

नवाब कायम खाँ की स्मृति में 21000 पौधे वितरित किए

केटीसी फाउंडेशन की ओर से

फतेहपुर(बाबूलाल सैनी) केटीसी फाउंडेशन की ओर से चल रहे नवाब कायम खाँ स्मृति पौधा वितरण अभियान के तहत बेसवा गांव में 21000 पौधे वितरित किए गए। फाउंडेशन के महासचिव मुबारिक अली ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज खान के द्वारा की गई घोषणा की पालना में फतेहपुर के 40 गांवों में 21000 पौधे वितरित किए गए। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज खान ने उपस्थित पर्यावरण प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि “सांसें हो रही है कम-आओ पेड़ लगाएं हम” की तहत फतेहपुर के प्रत्येक गांव में पौधारोपण किया जा रहा है। इस अवसर पर आरएलपी प्रवक्ता महिपाल महला, हाजी गुलाम मोहम्मद खाँ बेसवा, आदर्श जाट महासभा की महिला विंग प्रदेशाध्यक्ष सुभीता सीगड़, मुकुंदगढ़ पालिका उपाध्यक्ष मोहम्मद बिलाल, निरंजन पारीक, एडवोकेट जाबिर खाँ, सूबेदार गनी खाँ, मुस्ताक खाँ प्रधानाचार्य, इमरान खाँ बेसवा, दिलशेर अलफसर, सुनील तिहावली, शाहरुख़ माण्डेला, आसिफ जलालसर, आबिद गारिन्डा, इरफान बलोद, इकराम गनी खान सहित कई लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button