जिला प्रशासन ने ली बैठक
झुंझुनूं, जिले के नवलगढ़ कस्बे में धूलंडी के दिन निकलने वाले गैर जुलूस के सफल आयोजन तथा जुलूस के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में शनिवार को नगरपालिका के सभागार में जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल एवं पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने गैर को लेकर शहरवासियों से सुझाव लिए। वही कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने विधुत विभाग को गैर के रास्तों में विधुत तारों को सही करवाने, पीडब्ल्यूडी तथा नगरपालिका को गैर के रास्ते मे पेचवर्क व नालियों को सही करवाने, जलदाय विभाग को पानी की माकूल व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्धारित समय व रूट चार्ट के तहत गैर जुलूस निकालने का आह्वान किया। जिला कलेक्टर ने कहा की लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन कैमरो से गैर जुलूस पर निगरानी रखी जायेगी। वही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जवानों की माकूल व्यवस्था की गई है। उन्होंने इस हर्षोल्लास के त्यौहार को जिला प्रशासन एव पुलिस के सहयोग करने की भावना के तहत मनाने का आह्वान किया। इस दौरान एसडीएम जयसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह, डिप्टी मनोज कुमार, तहसीलदार कुलदीप भाटी, नायब तहसीलदार सुभाष छिंपा, ईओ रामरतन चोधरी सहित बड़ी संख्या में पार्षद गण, सामाजिक संगठनों, व्यापार मंडलों के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।