सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने
चूरू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवर लाल मेघवाल ने कहा है कि राज्य सरकार महिलाओं और बच्चों सहित समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध है और इस दिशा में व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। वे सोमवार को सुजानगढ़ क्षेत्र के गनोड़ा के राउमावि में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बच्चों के पोषण को लेकर अत्यंत गंभीर है तथा इस दिशा में किसी प्रकार की कोई कसर नहीं रहे और बच्चों को बेहतर गुणवत्ता का पोषाहार मिले, यह सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने महिला एवं बाल विकास अधिकारियों से कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से बड़ी संख्या में योजनाओं का पारदर्शितापूर्ण ढंग से संचालन किया जा रहा है। राज्य में विभाग की ओर से करीब 72 लाख लोगों को पेंशन दी जा रही है। पात्र ग्रामीण ई मित्र के जरिए आवेदन कर पेंशन प्राप्त कर सकतेे हैं। पालनहार योजना में 3 बच्चों तक लाभान्वित किया जा रहा है। पेंशन से वंचित लोगों को चिन्हित कर पेंशन से जोड़ा जा रहा है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन में प्रतिमाह दी जाने वाली राशि को भी बढाया गया है। विद्यालयों में समग्र शिक्षा अभियान के जरिए समुचित संसाधन विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। इस दौरान सुजानगढ़ प्रधान गणेश ढाका, एसडीएम रतन कुमार स्वामी, विकास अधिकारी, धर्मेंद्र कीलका, विद्याधर बेनीवाल भी मंचस्थ रहे।