मामले में आया नया मोड़
सरदारशहर, शुक्रवार को नायब तहसीलदार व अभिभाषक संघ के मध्य कार्य को लेकर कहासुनी व बोलचाल हो गई । इसी बात को लेकर उपखंड अधिकारी व थानाप्रभारी ने समाझाने का भी प्रयास किया किन्तू अभिभाषक संघ ने नायब तहसीलदार को हटाने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया जो आज दुसरे दिन भी जारी रहा । सरदारशहर में नायब तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी और वकीलों के बीच में हुए विवाद ने आज नया मोड़ ले लिया है। सोशल मीडिया पर एक 9 मिनट का वीडियो वायरल हुआ । जिसमें प्रतिज्ञा सोनी से वकील अभद्र व्यवहार करते हुए नजर आ रहे हैं और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। बिल्ली जैसी शक्ल, बदतमीज महिला के जैसी बातें सामने आने के बाद में स्वर्ण समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया है और सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को खूब वायरल किया जा रहा है । विद्वान अधिवक्ताओं से सवाल पूछे जा रहे हैं । इसी तरह सोनी समाज के लोग आज सडक़ों पर उतरे व एसडीएम को ज्ञापन देकर दोषी वकीलों पर कार्रवाई की मांग की । अभिभाषक संघ मुर्दाबाद जैसे नारे भी लगाए । स्वर्ण समाज के लोगों का कहना है कि वह अति शीघ्र सर्व समाज की बैठक आयोजित कर इस प्रकार की गुंडागर्दी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई पर कटिबद्ध रहेंगे और महिला का अपमान करने वाले पर निश्चित रूप से कार्रवाई की मांग की है। इस प्रकरण में शनिवार को नायब तहसीलदार द्वारा थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया है।