झुंझुनू, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी की एनसीसी इकाई 2 राज बटालियन के एनसीसी कैडेट्स को प्रेसिडेंट डा. बालकृष्ण टिबडेवाला द्वारा पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। यह शपथ का कार्यक्रम एनसीसी जयपुर ग्रुप हेडक्वार्टर के दिशानिर्देश पर किया गया है। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डॉ) अरुण कुमार ने कैडेट्स एवं स्टाफ को संबोधित करते हुए आग्रह किया कि पर्यावरण संरक्षण सुखद भविष्य का आधार है। इसे सहेजने के लिए उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रेसिडेंट डा. बालकृष्ण टिबडेवाला ने एनसीसी कैडेट्स एवं स्टाफ को महाविद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प भी दिलाया। रजिस्ट्रार डॉ मधु गुप्ता द्वारा पर्यावरण का महत्व बताते हुए कैडेट्स को अपने दैनिक जीवन में प्लास्टिक एवं पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने जैसी वस्तुओं का कम से कम उपयोग करने एवं पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु अधिक से अधिक पौधों का रोपण करने हेतु प्रेरणा दी। इस अवसर पर डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ अमन गुप्ता, पत्रकारिता विभाग से अरुण पांडेय, पीआरओ रामनिवास सोनी, उषा, अन्य स्टाफ एवं 24 एनसीसी कैडेट मौजूद रहे।