ताजा खबरसीकर

एनडीआरएफ ने स्कूली बच्चों और पुलिस कार्मिकों को दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

6 एनडीआरएफ बडोदरा के आआरसी किशनगढ़ अजमेर से आयी एक टीम ने

सीकर, एनडीआरएफ ने स्कूली बच्चों और पुलिस कार्मिकों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया। सीकर जिले में 6 एनडीआरएफ बडोदरा के आआरसी किशनगढ़ अजमेर से आयी एक टीम 6 एनडीआरएफ के कमांडेंट वी वी एन प्रसना और जिला कलेक्टर सीकर के संयुक्त निर्देशन एवं योगेश कुमार मीना एनडीआरएफ राजस्थान प्रभारी के मार्गदर्शन मे जिले के सभी उपखंड, तहसील स्तर मे 15 दिन तक आपदा प्रबंधन को सिखाया जाएगा। शनिवार को स्वामी नित्यानंद इंटरनेशनल स्कूल दांतारामगढ़ पुलिस थाना दांतारामगढ़ जिला सीकर में टीम कमांडर विजय सिंह सोंदलिया और उनकी टीम के सदस्यों द्वारा किसी भी आपदा मे घायल लोगो को प्राथमिक उपचार के बारे में बताया गया और सीपीआर के बारे में जानकारी दी गई और अपने घरेलू वस्तुओ से बाढ जैसी आपदा में जीवन दायी उपकरण बना सकते है। बच्चों को भूकंप जेसी आपदा मे कैसे क्लास रूम से बाहर निकले एवं बचाव करें। कार्यक्रम मे रिछपाल खींचर (संचालक) गोपाल बागड़ा (प्रिंसिपल) और रघुनाथ प्रसाद (सहायक उप निरीक्षक) पुलिस थाना दांतारामगढ़ जिला सीकर की उपस्तिथि मे स्कूल के बच्चे और अध्यापक साथ में थाना का पुलिस स्टाफ भी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button