चुरूताजा खबर

नीट परीक्षा कल, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

आवश्यक दिशानिर्देश देने के लिए ब्रीफिंग सत्र का आयोजन

चूरू, रविवार 17 जुलाई को आयोजित होने वाली नीट-यूजी 2022 की परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए शनिवार को राजकीय लोहिया महाविद्यालय में उप-केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षकों को आवश्यक दिशानिर्देश देने के लिए ब्रीफिंग सत्र का आयोजन किया गया। लोहिया महाविद्यालय के प्राचार्य एवं केन्द्राधीक्षक प्रो. दिलीप सिंह पूनियां ने सभी उप-केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षकों को परीक्षा से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया कि यह परीक्षा चूरू जिले में पहली बार आयोजित हो रही है तथा इसको सम्पन्न करवाने हेतु विशेष तैयारियां की गई हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को प्रातः 11 बजे से परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षार्थी अपने साथ अपना प्रवेश-पत्र लेकर आयेंगे, जिस पर उसकी वही फोटो लगी हो, जो आवेदन-पत्र पर लगाई थी। परीक्षार्थी अपने साथ एक रंगीन फोटो साथ लेकर आयेंगे, जो उपस्थिति-पत्रक पर लगेगी तथा प्रवेश-पत्र के साथ संलग्न प्रपत्र में एक पोस्ट कार्ड साइज फोटो (4 गुणा 6) भी लगाकर लायें। इसके अतिरिक्त एक अन्य मान्य फोटोयुक्त आईडी प्रूफ साथ लेकर आयेंगे। परीक्षार्थियों को बैल्ट, गोगल्स, अंगुठी, ब्रासलेट, मोबाईल, केलकुलेटर, घड़ी, जूते आदि लाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के साथ ही थर्मल स्केनिंग, फ्रीस्किंग, बायोमेट्रिक उपस्थिति एवं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। एन-95 मास्क एवं ब्लेक बॉल पॉइन्ट पेन परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोपहर 1.30 बजे के पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा का समय दोपहर 2.00 बजे से सायं 5.20 बजे तक रहेगा।

ब्रीफिंग सत्र में लोहिया महाविद्यालय के अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक प्रो. महावीर सिंह ने भी सभी वीक्षकों को परीक्षा सम्बन्धी आवश्यक जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक कक्ष में दो वीक्षक होंगे तथा 24 परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था होगी। सभी वीक्षक अपना वीक्षण कार्य बड़ी तत्परता एवं सावधानीपूर्वक करें तथा निर्धारित समय पर जो घण्टी बजेगी, उसके अनुसार अपना दायित्व सम्पन्न करें। वीक्षक परीक्षार्थियों से मूल ओ.एम.आर. एवं कार्यालय प्रति दोनों ही प्राप्त करेंगे तथा प्रश्न-पत्र पुस्तिका परीक्षार्थी अपने साथ ले जायेंगे। प्रो. महावीर सिंह ने वीक्षकों को निर्देशित किया कि वे परीक्षा के दिन ठीक प्रातः 10.15 बजे महाविद्यालय में अपनी उपस्थिति दें एवं परीक्षा समाप्ति के पश्चात् केन्द्राधीक्षक की अनुमति से ही परीक्षा केन्द्र छोड़ेंगे। इस ब्रीफिंग सत्र में केन्द्र पर नियुक्त केन्द्र पर्यवेक्षक डॉ. वी. के. स्वामी एवं डॉ. एस. के. सैनी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button