झुंझुनूताजा खबर

नेहा धूपिया यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड से पीएचडी करने वाली शेखावटी की पहली महिला बनीं

नेहा समाजसेवी छगनलाल धूपिया की सुपोत्री है

झुंझुनूं, झुंझुनूं की नेहा धूपिया को आस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन स्थित क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी विषय में पीएचडी की उपाधि मिली है। क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी से पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाली वे शेखावटी क्षेत्र की पहली महिला हैं। नेहा समाजसेवी छगनलाल धूपिया की सुपोत्री और बीएसएनएल के सेवानिवृत्त सहायक महाप्रबंधक नेकीराम धूपिया की सुपुत्री हैं। उन्होंने सितंबर 2016 से क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी में अपना शोध कार्य शुरू किया था। नेहा इस सफलता का श्रेय अपने दादाजी छगनलाल धूपिया, नानाजी पूर्णमल सैनी, परिवारजन और गुरुजनों को देती हैं। इससे पहले उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से कॉग्निटिव न्यूरोसाइंस विषय में एमटेक के दौरान भी गोल्ड मेडल हासिल किया था। उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु में डेढ़ साल तक बतौर प्रोजेक्ट असिस्टेंट भी कार्य किया है। उनके कई शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हुए हैं। नेहा के भाई नितेश धूपिया भी बीटेक, एमबीए करने के बाद पेटीएम कंपनी में सीनियर मार्केटिंग मैनेजर पद पर नोएडा में कार्यरत हैं। नेहा की इस सफलता पर कर्मचारी नेता ख्वाजा आरिफ, आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी के डीन डॉ. अरुण सैनी, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता पीसी सैनी, एवीवीएनएल में सहायक अभियंता शंकर सैनी, प्रोफेसर आर. एल. जैन, मेजर पूर्णसिंह सैनी, बैंक प्रबंधक रतन शर्मा, पतंजलि योग पीठ के सह राज्य प्रभारी पवन सैनी, बीएसएनएल के महाप्रबंधक आर.के. वर्मा, पूर्व उप जिला प्रमुख बनवारी लाल सैनी, पूर्व एसएसपी बीएल सैनी, पूर्व मुख्य लेखा अधिकारी ओमप्रकाश, महात्मा महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अनुभव चंदेल और महामंत्री पूनम कच्छावा, अधिशासी अभियंता किशोर कच्छावा, सिविल राईट्स सोसायटी के अध्यक्ष एम.पी. सैनी, पूर्व मुख्य प्रबंधक पी.एस. टाक, नेहा के ताऊजी चंद्र प्रकाश धूपिया, चाचा मनोहर धूपिया, मुरलीधर धूपिया, भाई डॉ. विकास धूपिया, अनुज हिमांशु धूपिया ने प्रसन्नता व्यक्त की और बधाई दी।

Related Articles

Back to top button