सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती मनाई
झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में आजादी के रक्षक, आजाद हिन्द फौज के नायक सुभाष चन्द्र बोस की 123वीं जयंती मनाई। कार्यक्रम में नेताजी की तस्वीर/चित्र को माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विद्यालयी छात्र-छात्राओं ने नेताजी के आदर्शों पर चलने का संकल्प के रूप में विद्यार्थियों की देश भक्ति स्लोगन लेखन प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता प्रभारी मंगल जांगिड़ ने बताया कि स्लोगन लेखन में आरती शर्मा, देवेन्द्र, ज्योति मण्डार प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। वहीं चित्रकला में मनसा मीणा, कौशल्या मीणा, अभिषेक शर्मा विजेता रहे। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने नेताजी के आदर्शो व देश भक्ति की तरह मातृ भक्ति/धरती माता की रक्षा की बात कहा। प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने वर्तमान समाजिकता को सुसंस्कारित बनाने व संकल्प आदर्श ग्रहण करने की सलाह दी। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्रभारी मंगलाराम जांगिड़ आदि व स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।