ताजा खबरसीकर

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 124 वीं जयंती मनाई

बालिका विद्यालय में

अजीतगढ़, [ विमल इंदौरिया ] कस्बे के मुख्य बाजार स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में आज गुरुवार को 10:00 बजे प्रधानाचार्य गुलाब सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आजाद हिंद फौज के स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 124 वीं जयंती मनाई गई ।
कार्यक्रम लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट श्रीमाधोपुर एवं नेहरु युवा केंद्र सीकर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के श्रीमाधोपुर तहसील प्रभारी विमल इंदौरिया व केंद्र की श्रीमाधोपुर स्वयं सेविका एडवोकेट पूनम चौहान बतौर विशिष्ट अतिथि थे । ट्रस्ट के श्रीमाधोपुर तहसील प्रभारी विमल इंदौरिया ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस स्वतंत्रता के क्षेत्र में भारत के ही नहीं अपितु विश्व के प्रेरणा स्रोत थे । वक्ता सामाजिक सद्भावना विकास मंच के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि नेताजी में निडर का समर्पण त्याग त्याग एवं धम्म साहस की विलक्षण प्रतिभा थी जगदीशपुर अंग्रेजो के छक्के छुड़ाने में नेताजी के प्रयास हम थे । प्रधानाचार्य शेखावत ने कहा कि युवाओं को नेताजी से सीखना चाहिए कि राष्ट्र भक्ति करने के लिए जीवन को न्योछावर करना पड़ता है । केंद्र की स्वयं सेविका चौहान ने कहा कि युवा क्षेत्र में उत्साह और उमंग के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने की अहमियत रखते हैं ।कार्यक्रम में सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र सिखवाल , वरिष्ठ लिपिक मुकेश शर्मा , व्याख्याता बिना राजपूत ,रेणु टेलर , शारीरिक शिक्षक गोपाल राम गोदारा, राहुल मीणा ,लैब टेक्नीशियन चिंकी सैनी सहित अनेक लोग उपस्तिथ थे।

Related Articles

Back to top button