दीपावली पर जरूरतमंद लोगो को दिए कपडे और मिठाई
झुंझुनू , कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो…….. इस कहावत को चरितार्थ किया है नेकी की दीवार एवं नेकी की रसोई के संचालक देवकीनंदन कुमावत ने। उन्होंने इस दीपावली कुछ खास करने का निर्णय किया और यह निर्णय था कि गरीब बस्तियों में जाकर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले महिलाओं बच्चों को इस दीपावली पर नए कपड़े, पूजन सामग्री, मिठाई एवं पटाखे दे कर उनकी दीपावली को भी खास बनाएंगे। मैं अकेला ही चला था और कारवां बनता गया…….. यही हुआ शहर के भामाशाह एवं गणमान्य जन से से अपील हुई और एक से बढ़कर एक भामाशाह दानदाता गणमान्य जन आगे आते गए। सर्वप्रथम चुना का चौक रानी सती रोड स्थित आशीर्वाद पैलेस के डॉक्टर डीएन तुलस्यान के नेतृत्व में आशीर्वाद सोसाइटी की महिलाओं ने सामग्री भेंट की इसके बाद कमल अग्रवाल चिड़ावा वाला कमल गार्डन, शिवकरण जानू गीतांजलि ज्वेलर्स, सत्यदेव दडिया, अमित अशोक गोटेवाला, सुनील तुलसियान सहित अनगिनत लोगो ने इतना सामान दिया कि 500 परिवारों को दिए जाने वाले सामान की जगह 1000 परिवारों के लिए सामान इकट्ठा हो गया। नेकी की दीवार से कार्यक्रम का धनतेरस पर हुआ शुभारंभ…… धनतेरस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम का आगाज सामग्री वितरण के साथ किया गया जिसमें अतिथियों के रूप में शिरकत की करोड़पति फकीर के नाम से जाने माने भामाशाह घासीराम वर्मा, सांसद नरेंद्र खीचड़ बगड़ दादू द्वारा के पीठाधीश्वर अर्जुन दास महाराज, चंचल नाथ जी टीला के पीठाधीश्वर ओम नाथ जी महाराज, दरगाह के गद्दी नशीन एजाज नबी, एडीएम राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, एसडीएम सुरेंद्र कुमार यादव, नगर परिषद सभापति सुदेश अहलावत, आयुक्त देवीलाल वोचलीया, महिला एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव नौला, सत्यदेव दडिया, कमल हलवाई चिडावावाला, एमडी चौपदार, लायंस क्लब अध्यक्ष किशन लाल जांगिड़ एवं शशि मरोलिया सहित अन्य जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया वक्ताओं ने नेकी की दीवार के संचालक देवकीनंदन कुमावत सहित पूरी टीम एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया एवं घासीराम ने अपने उद्बोधन में नेकी की दीवार एवं नेकी की रसोई कार्य को देखते हुए प्रभावित होकर अमेरिका जाकर एक लाख रुपये राशि अपनी तरफ से दिए जाने की घोषणा की जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। घासीराम जी वर्मा ने कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए देवकीनंदन कुमावत, डॉक्टर डीएन तुलस्यान एवं राजकुमार मोरवाल को माला पहनाकर उनकी हौसला अफजाई की। इस अवसर पर आर्थिक सहयोग करने वाले भामाशाह एवं नेकी की दीवार के कार्यकर्ताओं का दुपट्टा ओढ़ा कर स्वागत अभिनंदन भी अतिथियों ने किया।