चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

ढूकिया हॉस्पिटल में न्यूरो विशेषज्ञ डॉ नितिन चौधरी व यूरोलॉजीस्ट डॉ सजाद सुल्तान लोन का किया अभिनंदन

सभी विभागों की OPD व INDOOR नियमित सेवाये मिलकर ढूकिया हॉस्पिटल को बनाती है सुपर मल्टी स्पेशलिटी सेंटर – डॉ मोनिका ढूकिया

झुंझुनू, ढूकिया हॉस्पिटल में डॉ नितिन चौधरी,न्यूरो विशेषज्ञ गोल्ड मेडलिस्ट (डॉक्ट्रेट नेशनल बोर्ड), पूर्व चिकित्सक AIIMS जोधपुर एव यूरोलॉजिस्ट डॉ सजाद सुल्तान लोन (गुर्दा एव मूत्र रोग विशेषज्ञ),पूर्व चिकित्सिक गेटवेल हॉस्पिटल का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया । डॉ मोनिका ढूकिया ने बताया की हॉस्पिटल में नियमित न्यूरो व यूरोलॉजी सुपर स्पेशलिटी सेवाए ECHS,RGHS,चिरंजीवी (MAA योजना) में ईलाज उपलब्ध है । उन्होंने बताया की मरीजों के बेहतर ईलाज के लिए अत्याधुनिक न्यूरो एण्ड ट्रोमा ICU, लेजर मशीन द्वारा पथरी का ऑपरेशन,Modular OT में घुटने एव कुल्हे का जोड़ प्रत्यारोपण, बेहतरीन क्रिटिकल यूनिट, spirometery द्वारा अस्थमा जाँच की सुविधा, सभी विभागों की OPD व INDOOR सेवाये नियमित उपलब्ध है जो मिलकर ढूकिया हॉस्पिटल को सुपर मल्टी स्पेशलिटी सेंटर बनाती है, जहाँ मरीज को एक ही कैम्पस में सभी सुविधाये मिलती है । ढूकिया हॉस्पिटल में नियमित PSA CAMP,BMD CAMP आदि भी नि:शुल्क आयोजित किये जाते है । ढूकिया हॉस्पिटल में नियमित रूप से जनरल फिजिशियन,जनरल एव लैप्रोस्कोपी सर्जन,ऑर्थोपेडिक सर्जन,फ़िजियोथेरेपिस्ट एव महिला चिकित्सक उपलब्ध है ।

Related Articles

Back to top button