ताजा खबरराजनीतिसीकर

विकास के काम मे कभी भेद भाव नही किया -वीरेंद्र सिंह

दांतारामगढ़, [ लिखा सिंह सैनी ] दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले चुनाव परिणाम के वक्त केवल मैं ही एक मात्र ऐसा विधायक था जिसकी जीत का जश्न वोट नही देने वालो ने भी मनाया था उसी दिन मैने सोच लिया था कि 5 साल तक विकास के कार्यो में कोई भेदभाव नही करूँगा और उस पर खरा उतरा हु विधायक बनाथला ग्राम पंचायत में विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण कार्यक्रम में बोल रहे थे उन्होंने आने वालों चुनाव के लिए भी अपना विज़न रखते हुए भाजपा और माकपा पर हमला करते हुए बोला कि मैं जब 15 साल का था तब से इस क्षेत्र में घूम रहा हु मुझे यहां की हर छोटी बड़ी समस्या का पता है तभी मैने वरीयता के साथ काम किये हैं आगे क्या कब कैसे करना है वो भी मुझे पता है उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा और माकपा वालो से विजन पूछो इस से पहले उन्होंने बनाथला में बने 33 के वी ग्रिड सुब स्टेशन ,बनाथला और रुलाना स्कूलों में बने कमरे,दोनों गांवो में बने पशु चिकित्सा उपकेंद्र, पानी की टंकियों ,4 सड़को सहित करीब 13 कार्यो का लोकार्पण किया इस मौके पर ग्राम पंचायत बनाथला के सरपंच छीतरमल लोरा के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने जेसीबी से पुष्पवर्षा कर विधायक का स्वागत किया इस मौके पर छीतरमल लोरा ने कहा कि मैने पंचायत के जो कुछ विधायक महोदय से मांगा था वो इन्होंने तुरन्त दिया उन्होंने बोला कि इनका नाम वीरेंद्र सिंह की जगह विकास पुरुष कर देना चाहिए और आगामी चुनावों में दुबारा विधायक महोदय को जिताने की अपील की । इस मौके पर भामाशाहो का भी विधायक महोदय और सरपंच छीतरमल लोरा ने साफा पहना कर स्वागत किया । इस मौके पर पूर्व प्रधान भंवरलाल वर्मा,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मगनपुरा सरपंच सुरेश वर्मा,सरपंच श्योजीराम बुरडक,सरपंच रामकरण दास ,सरपंच रामलाल मीणा, सरपंच भगवानाराम छब्बरवाल ,पंचायत समिति सदस्य गोगराज बुरडक ,देवेंद्र भींचर ,श्याम सुंदर पूनिया सहित कई जनप्रतिनिधि और बड़ी की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे ।मंच संचालन मुकेश भींचर ने किया।

Related Articles

Back to top button