विद्यालय प्रांगण में रंगोली से महालक्ष्मी की प्रतिमा बनाकर
सिंघाना, कस्बे के न्यू ईडन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों ने दीपोत्सव पर्व मनाया। छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण में रंगोली से महालक्ष्मी की प्रतिमा बनाकर सामूहिक रूप से भारतीय संस्कृति के अनुसार एकता व भाईचारे का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया एवं 501 दीपक जलाकर दीपोत्सव पर अपनी श्रृद्धा एवं कला का परिचय दिया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा कक्षा कक्ष साज सज्जा भी किया गया। इस दौरान बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जिसमें सुंदर रंगोली सजाई गई जिसमें कक्षा 11 विज्ञान वर्ग ने प्रथम, कक्षा 12 विज्ञान वर्ग द्वितीय एवं कक्षा 12 कला वर्ग एवं कक्षा 9 ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। निर्णायक की भूमिका संस्था अध्यक्ष सरिता प्रधानाध्यापिका पिंकी और ज्योति भाटी मीना यादव ने निभाई।संस्था निदेशक डॉ. अनिल गोदारा एवं प्रधानाचार्य डॉ. अनीता ने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को दीपोत्सव पर शुभकामनाऐं दी व बच्चों व स्टाफ को दिपावली पर मिट्टी के दीपक जलाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर संतोष कुमार, अजीत सैनी, महेंद्र सिंह , संजय जांगिड़ ,रामकिशन, विजेंद्र सैनी भीमसिंह ,आजाद सिंह, सरोज सुमित्रा, सुनीता सिंह, कैलाश, मनोज कुमार इत्यादि मौजूद रहे।