झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

न्यू ईडन स्कूल सिंघाना के कौशल ने प्रदेश टॉपर के साथ फहराया परचम

कौशल कुमार ने 99.17{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त कर प्रदेश में दिखाया अपना कौशल

सिंघाना में स्थित न्यू ईडन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र कौशल कुमार ने आज घोषित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं परीक्षा परिणाम में प्रदेश में स्कूल का परचम फहराते हुए पुरे प्रदेश में सिंघाना का नाम शिक्षा पटल पर स्वर्णिम अक्षरों में अंकित कर दिया है। कौशल कुमार ने अपना कौशल दिखाते हुए 99.17{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त किये है। स्कूल निदेशक डॉ अनिल गोदारा व डॉ अनीता गोदारा ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 वीं के परीक्षा परिणाम में न्यू ईडन सीनियर सेकेंडरी स्कूल का पूरी तरह दबदबा रहा है। छात्र कौशल कुमार ने 99.17 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त कर स्टेट टॉपर के साथ विद्यालय का नाम रोशन किया है । इसी प्रकार कपिल कुमार ने 95.17{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56}, सुरेखा ने 94.33 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56}, पूजा कुमारी ने 93.17 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। झुंझुनू जिले के साथ पूरे राजस्थान में संस्था का नाम रोशन किया है ! छात्र कौशल के पिता पेशे से अध्यापक है व माता गृहणी है। कौशल ने नियमित 8 घंटे पढाई की लेकिन सफलता का मुख्य कारण टीवी और मोबाईल से एकदम दूरी को बताया है। गौरतलब है कि न्यू ईडन स्कूल की छात्रा कुसुमलता ने 12 वी विज्ञान वर्ग में 93.80 तथा पायल ने कला वर्ग में 90.40 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त कर अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया था। उसी कड़ी में कौशल ने आज कीर्तिमान रच दिया है। इस अवसर पर स्कूल में उत्कृष्ट परिणाम देने वाली प्रतिभाओ को फूलो की मालाओ से लादकर उनका स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button