चिकित्साचुरूताजा खबर

राजकीय बगड़िया हॉस्पिटल में खुला नया इमरजेंसी पर्ची काउन्टर

मरीजों को भर्ती और रेफर के लिए भी मिलेगी सुविधा

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ के राजकीय बगड़िया हॉस्पिटल में मंगलवार को इमरजेंसी के पास नए पर्ची काउन्टर का उद्घाटन किया गया। पीएमओ डॉ. पुरुषोत्तम करवा ने बताया कि ये पर्ची काउन्टर ओपीडी के बाद दोपहर 2 बजे से अगले दिन सुबह 8 बजे तक खुलेगा। वहीं अवकाश के दिन 11 बजे से सुबह 8 बजे तक खुलेगा।इमरजेंसी के पास ही इस पर्ची काउन्टर के खुलने से ओपीडी के बाद आने वाले मरीजों को इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। इसके अलावा भर्ती और रेफर के लिए भी इसी काउन्टर पर सुविधा रहेगी।करवा ने कहा कि एक ही जगह इमरजेंसी विंडो से मरीजों के लपकों के संपर्क में आने की संभावना भी कम होगी।इस दौरान पीएमओ डॉ. पुरुषोत्तम करवा, डॉ. सुरेश चन्द कालानी, डॉ. रविन्द्र कड़ेल, रामरतन बिसू, डॉ. महिपाल सिंह, डॉ. विवेक सोनी, अन्नाराम गोदारा, ऑपरेटर मुकेश कच्छावा, राजेश कुमार, संजू नाथ आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button