पिलानी ओवरब्रिज से लेकर सांखू चौराहे तक वाया पुलिस थाना तक दो लेन की सीसी सड़क मय ड्रेनेज सिस्टम की स्वीकृति
सादुलपुर, सादुलपुर व पिलानी में बनेंगे 107.63 करोड़़ की लागत से 12.68 किमी. के हाइवे बाईपास मय ओवब्रिज। साथ ही पिलानी ओवरब्रिज से सांखू चौराहा वाया पुलिस थाना तक NH709E की शेष रही हाइवे सड़क की स्वीकृति भी जारी। सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि सड़क एवं परिवहन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सादुलपुर क्षेत्र को नए साल में कई सौगातें मिलने जा रही हैं। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा 107 करोड रुपए की लागत से सादुलपुर व पिलानी में 107.63 करोड़़ की लागत से 12.68 किमी. के हाइवे बाईपास की सौगात मिली है। सादुलपुर में रड़वा गांव से लेकर सादुलपुर-चूरू हाईवे बाईपास तक 5.40 किमी. लंबी 2 लेन की सड़क के निर्माण कार्य की स्वीकृति जारी कर दी गई है। इस बाईपास पर झुन्झूनू मार्ग व चूरू रेलवे लाईन पर दो ओवरब्रिज की भी स्वीकृति जारी हुई है। 40 करोड़ रू की अतिरिक्त राशि जमीन अधिग्रहण हेतु पूर्व में स्वीकृत कर दी गई है। एक महीने में टैण्डर प्रक्रिया शुरू होकर इस हाइवे बाईपास का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इस हाइवे बाईपास के बनने से सादुलपुर शहर को ट्रैफिक जाम से निजात तो मिलेगी ही साथ ही आमजन को सादुलपुर शहर में प्रवेश किये बगैर दोनों हाईवे के बीच सीधी कनेक्टिविटी मिलने से बहुत बड़ा लाभ होगा। इसके अलावा सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि एनएच 709 ई जो कि पिलानी और सादुलपुर के बीच में पूर्व में निर्मित हो चुका है, उसके सादुलपुर शहर के अंदर शेष रहे भाग का निर्माण कार्य भी स्वीकृत हो गया है। इसके तहत्त सादुलपुर में पिलानी ओवरब्रिज से लेकर सांखू चौराहे तक वाया पुलिस थाना तक दो लेन की सीसी सड़क मय ड्रेनेज सिस्टम की स्वीकृति जारी की गई है। सादुलपुर शहर में से गुजरने वाली इस सी सी सड़क पर 4 करोड़ की लागत से हाई मास्क लाईटें भी लगाई जायेंगी।