झुंझुनूताजा खबर

न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

झुंझुनू, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में प्रतिभावान छात्राओं के सम्मान हेतु “छात्रा प्रतिभा सम्मान समारोह-2025“ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक झुंझुनूं राजेन्द्र भाम्बू तथा अध्यक्षता जिला कलेक्टर, झुंझुनंू रामावतार मीणा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया। उपस्थित अतिथियों के साफा पहनाकर, माल्यार्पण कर व स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई। उपस्थित अतिथिगणों ने “छात्रा प्रतिभा खोज परीक्षा“ की प्रतिभावान छात्राओं के सम्मानित किया, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करिश्मा पुत्री जगदीश प्रसाद के 11000 रुपए, स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र दिये, द्वितीय स्थान प्राप्त वैशाली पुत्री नंदकिशोर के 7100 रुपए, स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र दिये तथा तृतीय स्थान प्राप्त अनिता पुत्री बनवारी लाल के 5100 रुपए, स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र दिए। मुख्य अतिथि भाम्बू ने प्रतिभावान छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा कहा कि छात्रा प्रतिभा हीरे के समान है, उन्हें शिक्षक द्वारा तराशने का कार्य किया जाता है, नई शिक्षा नीति के माध्यम से गुरुकुल शिक्षा व्यवस्था पुनः प्रारंभ करके शिक्षा प्रणाली के सुधारंे साथ ही शिक्षकों से कहा कि प्रेम के साथ बच्चों की प्रतिभा के पहचान कर सुधारे, मात्रात्मक की अपेक्षा गुणात्मक सुधार करें। कार्यक्रम अध्यक्ष रामावतार मीणा ने महाविद्यालय निदेशक द्वारा बालिका शिक्षा में अग्रणी योगदान देने हेतु जो कदम उठाया जा रहा है उनकी सराहना की है, साथ ही छात्रा प्रतिभाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ओर कहा कि इसी प्रकार शिक्षा व रचनात्मक कार्यों के द्वारा निरंतर जिले का नाम रोशन करती रहें। संस्थान निदेशक इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने अतिथियों का स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता विशम्भर पूनियंा, पार्षद प्रमोद बुडानिया व भाजपा युवा मोर्चा संजय जाखड़ रहे। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने उपस्थित अतिथियों, छात्रा प्रतिभाओं व अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रतिभाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही कहा कि समय का सदुपयोग कर अनुशासन में रहते हुए अपनी अच्छी आदतों द्वारा अपना व अपने परिवार का नाम रोशन करें। इस अवसर पर संरक्षिका विनोद ढूकिया, सहायक अभियंता ज्योति ढूकिया, महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुमन जानू, उप प्राचार्या पिंकेश संस्था समस्त स्टाफ सदस्य व छात्राएं उपस्थित रहे। मंच संचालन आईना व कनिष्का ने किया।

Related Articles

Back to top button