झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

न्यू राजस्थान में मनाई स्वामी विवेकानन्द जयंती

युवा महोत्सव मनाया

झुंझुनू, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय, झुन्झुनूं में एन.एस.एस. की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानन्द जयंती मनाकर युवा महोत्सव का शुभारंभ किया गया। जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने स्वामीजी की प्रतिमा पर तिलकार्चन, माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उन्होनें इस अवसर पर स्वामीजी के आध्यात्मिक व दार्शनिक विचारों को प्रेरणादायी बताया तथा शिकागो विश्व धर्म सम्मेलन में विश्व स्तर पर भारत की विशेष पहचान बनाने की सराहना की। कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन जानूं ने बताया कि युवा शक्ति ही सुदृढ़ भारत का निर्माण कर सकती है, युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढऩा चाहिए तथा स्वामीजी द्वारा दिये विचार ‘‘लक्ष्य की प्राप्ति ना होने तक निरंतर बढ़ते रहो’’ को छात्राओं को जीवन में उतारने का आह्यान किया। एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. रिया ने बताया कि युवा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा जिसमें युवा सोच, कौशल व रचनात्मकता को बढ़ावा दिया जायेगा। स्वयंसेविका मोनिका शर्मा ने स्वामीजी के जीवन व कृतित्व की जानकारी दी व यास्मीन ने देशभक्ति गीत पेश किया। इस अवसर पर प्रभारी सुमन चौधरी सहित समस्त स्टाफ व छात्राएं उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button