ताजा खबरसीकर

नवागंतुक पुलिस सब-इंस्पेक्टर सैनी का किया स्वागत

महात्मा ज्योतिबा छात्रावास का किया अवलोकन

लक्ष्मणगढ़, पुलिस सब-इंस्पेक्टर सुनीता सैनी ने शनिवार को निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास का अवलोकन किया तथा छात्रावास में संचालित लाइब्रेरी की व्यवस्था की सराहना की । इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति की ओर से गुलदस्ता व प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

पुलिस सब-इंस्पेक्टर सैनी शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग सेठों की कोठी से बैरास जाने वाले निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास की विजिट कर अवलोकन किया तथा छात्रावास की योजना व गतिविधियों की सराहना की। इस अवसर पर समिति के संरक्षक अनिल बागड़ी, अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया व संयोजक सज्जन कुमार बबेरवाल के नेतृत्व में समिति की ओर से गुलदस्ता व छात्रावास का दुपट्टा व प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर छात्रावास निर्माण समिति के संरक्षक महेश बागड़ी, घीसाराम गौड़, महेंद्र चुनवाल, विनोद गौड़, मनोज राकसिया, सुरेंद्र सांखला सेठों की कोठी, महावीर जाजम, विकास गौड़, संदीप सांखला, कन्हैयालाल गौड़ , राजेश राजू गौड़ आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button