झुंझुनूताजा खबर

निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने जारी किया आदेश

पूर्व मैट्रिक सभी प्रकार की छात्रवृत्तियों के आवेदन 30 सितंबर तक

झुंझुनू, निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने आदेश जारी किया कि पूर्व मैट्रिक सभी प्रकार की छात्रवृत्तियों के आवेदन 30 सितंबर तक किये जायेगे। जिला अधिकारी एडीईओ कमलेश तेतरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग में 10 प्रकार की विभिन्न छात्र वृत्तियों से संबंधित आवेदन करने व पुराने आवेदनों को अपडेशन करने के लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने आदेश जारी कर सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारियों, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों, संदर्भ केंद्र प्रभारियों व संस्था प्रधानों को निर्देशित किया है कि विभाग द्वारा पूर्व में जारी विज्ञप्ति के अनुसार पूर्व मैट्रिक सभी प्रकार की छात्रवृत्ति आवेदन शाला दर्पण पोर्टल पर छात्रवृति मॉड्यूल के माध्यम से 28 अगस्त से स्वीकार करने शुरू कर दिए हैं। यह आवेदन 30 सितंबर रात 12 बजे तक अनिवार्य रूप से करने होंगे। इस संबंध में कल बुधवार को निदेशालय के छात्रवृत्ति प्रकोष्ठ के सहायक निदेशक अशोक कुमार शर्मा ने एक आदेश जारी कर पुनः सभी को पाबंद किया है कि 30 सितंबर रात्रि 12 बजे तक सभी विद्यार्थियों द्वारा पुराने आवेदन अपडेशन व नए आवेदन पूरे करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। इसके बाद आवेदन स्वीकार किए जाने संभव नहीं होंगे। इस बाबत विस्तृत दिशानिर्देश विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

Related Articles

Back to top button