ग्राम दादीया रामपुरा में
बावड़ी,[ अरविन्द कुमार खंडेला ] ग्राम दादीया रामपुरा में शुक्रवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस तथा शहीद नाथूराम महला व शहीद महेश मीणा की स्मृति के अवसर पर विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिवर तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद वीरांगना संतोषी देवी ने की। विशिष्ट अतिथि में पूर्व सरपंच शंकर लाल,डॉ.राकेश बराला,सुनील कुमावत,रणजीत महाराणिया ने की। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष श्याम लाल मेघवाल ने बताया कि रक्तदान शिविर में कुल 85 युवाओं ने रक्तदान किया। साथ ही ईगल आई हॉस्पिटल के द्वारा 62 रोगियों की आंखों की निशुल्क जांच की गई।जिनमे 7 रोगियों का आंखों के ऑपरेशन के लिए चयन किया किया गया। आयोजकों द्वारा रक्तदान करने आए युवाओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।संजू वर्मा मूंडरू ने बताया कि जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल की ब्लड बैंक टीम के द्वारा 85 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।इस अवसर पर राजकीय कॉलेज कालाडेरा अध्यक्ष चंद्रकला नागोरी, कृष्ण राज वर्मा,राहुल देव,अनिल बराला, विमलेश,सोहन अध्यापक,शंकर लाल,राजेंद्र, कमलेश, राजेन्द्र महला सहित अन्य लोग मौजूद थे।