चुरूताजा खबरहादसा

निजी बस व वैन में जबरदस्त भिड़ंत, 8 जनों की मौत

राजलदेसर से 15 किलोमीटर दूर

राजलदेसर, आज गुरुवार प्रात: राजलदेसर से 15 किलोमीटर दूर बीकानेर की तरफ एक निजी बस व वैन में जबरदस्त टक्कर हो गयी जिसमें 8 जनों की मौत हो गयी। बस मोमासर से राजलदेसर की तरफ आ रहे थी। वहीं सामने से आ रही मारुति में आठ व्यक्ति सवार थे जो बीकानेर की तरफ जा रहे थे। अचानक बस ने ओवरटेक करते समय बस व मारुति वैन की जबरदस्त भिड़ंत से मारुति वैन में सवार 8 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही राजलदेसर पुलिस थाना के थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार राणा स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे एवं मृतकों को राजलदेसर के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी रूम में रखवाया एवं परिजनों को सूचना दी। राजलदेसर में इस तरह की सडक़ दुर्घटना में बड़ा हादसा की खबर मिलते ही जिला कलेक्टर संदेश नायक, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, सुजानगढ़ एएसपी सीताराम माहिच, रतनगढ़ सीआई भूपेंद्र सोनी, पालिका अध्यक्ष गोपाल मारू, भाजपा नगर अध्यक्ष पवन बोथरा सहित कस्बे के अन्य राजनीतिक व सामाजिक संगठन से जुड़े हुए व्यक्ति राजलदेसर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचे एवं मृतकों के परिवारजनों को ढांढस बंधाया। मृतक के चचेरे भाई मुबारक खां निवासी सुभाषपुरा कॉलोनी बीकानेर ने बताया कि मृतक सफीक के बड़े भाई की 19 जनवरी की शादी होनी थी। सभी मित्रों के साथ रतनगढ़, चूरू रिश्तेदारी में कार्ड निमंत्रण देने के लिए बुधवार सांय बीकानेर से रवाना हुए थे जो गुरुवार प्रात: रतनगढ़ से रवाना होकर वापिस बीकानेर की तरफ जा रहे थे। मुबारक खान ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि तेज गति व लापरवाही के चलते बस चालक ने मारुति वैन में जबरदस्त टककर लगा दी जिससे घटनास्थल पर ही युवकों ने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार राणा के अनुसार मृतक अंकित पुत्र महेंद्र कुमार जांगिड़ उम्र 25 साल, रफीक खान पुत्र मुस्ताक खान जाति कायमखानी उम्र 25 वर्ष, अंसार खान पुत्र अयूब खान जाति कायमखानी उम्र 23 वर्ष, बंटी पुत्र आसिफ हसन उम्र 23 साल, रमजान पुत्र मुस्ताक खान जाति कायमखानी उम्र 22 वर्ष, सदीक खान पुत्र भंवर खान जाति कायमखानी उम्र 26 वर्ष, मोहित सिंह पुत्र बबलू सिंह उम्र 23 साल, कालू उर्फ अकरम पुत्र मुस्ताक खान जाति कायमखानी सभी बीकानेर के सुभाषपुरा कॉलोनी में रहने वाले है। मुबारक खा ने बताया कि मृतकों में से दो सगे भाई रमजान पुत्र मुस्ताक खां व कालू उर्फ अकरम पुत्र मुस्ताक खां जो कि दोनों सगे भाई थे जिनकी भी मृत्यु हो गई। सभी मृतकों का चिकित्सा प्रभारी डॉ संजय बुंदेला की टीम द्वारा पोस्टमार्टम करके लगभग 3 बजे लाशों को परिजनों को सौंपा दिया गया जो बीकानेर के लिए रवाना हुए है।

Related Articles

Back to top button