राधे रानी कॉन्फ्रेंस हॉल में
झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर रोड नंबर 1 स्थित राधे रानी कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला मुख्यालय के समस्त निजी शिक्षण संस्थानों के संचालकों ने बैठक कर वर्तमान समय में झुंझुनंू जिले के शैक्षणिक माहौल पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत ने निजी विद्यालयों के समक्ष आ रही समस्याओं का निराकरण आपसी सामंजस्य से करने की बात कही। साथ ही कहा कि विभाग द्वारा हर दिन नए-नए अव्यवहारिक आदेशों की पालना निजी विद्यालय नहीं करेंगे। झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार ने निजी विद्यालयों के समक्ष आ रही समस्याओं व नई शिक्षा नीति पर निजी विद्यालयों का पक्ष मजबूती के साथ भारत की सबसे बड़ी पंचायत में और केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री के समक्ष रखने की बात कही। जीवेम समूह के डॉ दिलीप मोदी ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों से आ रही सामूहिक नकल की सूचनाओं, धांधली व भेदभाव पूर्ण व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसका विरोध करने की बात कही। जिसका उपस्थित सभी संचालको ने समर्थन किया। जिला परिषद सदस्य प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि बोर्ड की विभिन्न परीक्षाओं में निजी विद्यालय की बराबरी की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए ऐसा नहीं करने पर निजी विद्यालय प्रशासन व सरकार के साथ असहयोग का रुख अपनाने को मजबूर होंगे तथा जन जागरण व आंदोलन पर विवश होंगे। उमेश कस्वां ने कहा कि वर्तमान सत्र में बिना नो ड्यूज किसी भी प्रकार का विद्यालय अभिलेख या टी सी प्रशासन के दबाव में आकर नहीं दिया जाएगा। विकास शर्मा ने परिवहन विभाग द्वारा अनावश्यक रूप से स्कूल बसों के चालान काटने के संबंध में कहा की सरकारी स्कूलों में जाने वाले विद्यार्थियों को लाने ले जाने के लिए रिक्शा और बसों में बिना किसी सुरक्षा विद्यार्थियों को बैठाकर लाया और ले जाया जाता है क्या उनकी सुरक्षा का दायित्व सरकार और परिवहन विभाग का नहीं है। जिस पर परिवहन विभाग व प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जाता। इस प्रकार होने वाला दोगला व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अमित शर्मा ने सभी का अभिनंदन करते हुए कहा कि एक निश्चित अंतराल के बाद इस प्रकार की मीटिंग होने से निजी विद्यालयों की समस्याओं का निराकरण होना सहज बात है। मोहम्मद इब्राहिम खान ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया और मीटिंग के एजेंडे को सदन के सम्मुख रखते हुए एजेंडे में शामिल विभिन्न बिंदुओं की पालना सुनिश्चित करने पर जोर दिया और कहा कि जिले को शिक्षा के क्षेत्र में गौरवान्वित करने में निजी विद्यालयों की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। उपस्थित सभी संस्था संचालकों ने सर्वसम्मति से एजेंडे के क्रियान्वयन एवं दिशा-निर्देश तैयार करने के लिए अध्यक्ष के मार्गदर्शन में एक कार्यकारी समिति का गठन किया। जिसमें झुंझुनंू सांसद नरेंद्र कुमार, जिला परिषद सदस्य प्यारेलाल दुकिया, डॉ दिलीप मोदी, उमेश कंस्वा, गुलझारी लाल कालेर, सुरेंद्र अहलावत के संरक्षण में अमित शर्मा, मोहम्मद इब्राहिम खान, प्रवीण कासनिया, नरेंद्र झाझडिय़ा, सुरेंद्र बेनीवाल, निर्मल कालेर, विकास शर्मा के समन्वय में मीटिंग के एजेंडे को मूर्त रूप देंगे तथा सभी सदस्य आगामी बैठकों की रूपरेखा व समस्याओं पर विचार कर समिति के समक्ष रखेंगे और समिति के आदेशानुसार आगामी कार्यवाही होगी।