निकाय चुनाव में जीत को लेकर सौंपी जिम्मेदारियां
उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने
चूरू, आगामी 16 नवंबर को होने वाले चूरू नगरपरिषद् के चुनाव में जीत को लेकर भाजपा ने युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। चुनाव को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के निवास पर हुई बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई। बैठक में उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने पार्टी के वरिष्ठजनों को शहर के 60 वार्डों में भाजपा प्रत्याशी चयन के लिए वार्ड के विशिष्टजनों, पार्टी पदाधिकारियों व जनसामान्य से चर्चा कर सर्वसम्मत नाम अथवा पेनल बनाने के लिए नियुक्त किया। बैठक में लिए निर्णय के मुताबिक वार्ड 01,02,03,04 व 60 के लिए सभापति विजय शर्मा, सीताराम लुगरिया, शिवकुमार शर्मा, वार्ड 06,14,15,16 व 18 के लिए जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, सुरेश सारस्वत व रामचंद्र तूनवाल, वार्ड 19,20,21,22 व 23 के लिए मंडल अध्यक्ष धनराज सैनी, बसन्त शर्मा व डूंगरमल सैनी, वार्ड 28,30,31,32 के लिए जिला महामंत्री दौलत तंवर, सुरेश प्रजापत व दीनदयाल सैनी, वार्ड 26, 33, 34 व 35 के लिए हनुमान माटोलिया, अमर मोरानी व श्रीराम सैनी, वार्ड 36,41,43 व 44 के लिए मुरलीधर शर्मा, हेमसिंह शेखावत व नरेेंद्र काछवाल, वार्ड 05,07,08,09,10,11,12,13,17 व 24 के लिए निर्वतमान जिलाध्यक्ष डॉ वासुदेव चावला, अनवर थीम, असलम दिलावरखानी व अख्तर खान, वार्ड 45,46,47 व 48 के लिए गोपाल शर्मा, विमला गढ़वाल, रावतराम सैनी व लालचंद पंवार, 49, 50, 51, 52 व 53 के लिए भजनलाल शर्मा, राजेंद्र मोहता, राधेश्याम सैनी, वार्ड 54,55,56 व 57 के लिए अभिषेक चोटिया, प्रशांत टावरी व हरिराम चोपड़ा, वार्ड 25, 27, 29, 37, 38, 39, 40, 42, 58 व 59 के लिए भाजपा नेता फतेहचंद सोती, जाकिर खान, सत्तार खान, सलीम गोरी, बाबू इस्मायल व हाजी शरीफ को मनोनीत किया गया। बैठक में जिला प्रमुख हरलाल सहारण, सभापति विजय शर्मा, निर्वतमान जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला व बसन्त शर्मा, सीताराम लुगरिया, विक्रम कोटवाद, विधानसभा संयोजक पदमसिंह राठौड़ आदि मौजूद थे।