चूरू व राजगढ़ नगर
चूरू, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर संदेश नायक की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में चूरू नगर परिषद एवं राजगढ़ नगर पालिका चुनाव के लिए वार्डवार आरक्षण निर्धारित किया गया। लाॅटरी के जरिए अनुसूचित जाति महिला, अनुसूचित जनजाति महिला, अन्य पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, सामान्य महिला के लिए आरक्षित सीटों का निर्धारण किया गया। जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि बुधवार को लाॅटरी के जरिए किए गए आरक्षण निर्धारण के बाद चूरू नगर परिषद में वार्ड संख्या 31, 46, 49 व 53 अनुसूचित जाति के लिए, वार्ड संख्या 47 व 50 अनुसूचित जाति महिला के लिए, वार्ड संख्या 5, 12, 24, 28, 33, 38, 39, 48, 54 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, वार्ड संख्या 25, 37, 56 व 58 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए तथा वार्ड संख्या 4, 8, 9, 11, 14, 20, 22, 26, 32, 40, 41, 55, 57 व 59 सामान्य महिला के लिए आरक्षित किए गए हैं। शेष वार्ड 1, 2, 3, 6, 7, 10, 13, 15, 16, 17, 18, 19, 21, 23, 27, 29, 30, 34, 35, 36, 42, 43, 44, 45, 51, 52 व 60 सामान्य रहेंगे, जिन पर किसी भी वर्ग के महिला-पुरुष चुनाव लड़ सकेंगे।
राजगढ़ नगर पालिका में निर्धारित आरक्षण के अनुसार, वार्ड संख्या 1, 27, 28, 35, 40 अनुसूचित जाति के लिए, वार्ड संख्या 5 व 36 अनुसूचित जाति महिला के लिए, वार्ड संख्या 6 अनुसूचित जनजाति के लिए, वार्ड संख्या 7, 20, 26, 30, 32 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, वार्ड संख्या 10, 15, 24 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए, वार्ड संख्या 3, 4, 14, 16, 17, 19, 38, 39 सामान्य महिला के लिए आरक्षित किए गए हैं। शेष वार्ड 2, 8, 9,12, 13, 18, 21, 22, 23, 25, 29, 31, 33, 34 व 37 सामान्य वार्ड रहेंगे, जिन पर कोई भी व्यक्ति चुनाव लड़ सकेगा।
उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए वार्ड स्वायत्त शासन विभाग द्वारा ही निर्धारित किए गए हैं, जिनमें से नियमानुसार महिलाओं के लिए एक तिहाई वार्ड बुधवार को यहां लाॅटरी से निर्धारित किए गए। इनके आरक्षण के बाद शेष वार्डों में से ओबीसी वार्ड का चयन लाॅटरी से किया जाकर उनमें से एक तिहाई वार्डों का लाॅटरी से ही ओबीसी महिला के लिए आरक्षण निर्धारित किया गया है। शेष वार्डों में से सामान्य महिला के लिए एक तिहाई वार्डों का आरक्षण निर्धारण लाॅटरी से किया गया। इस दौरान एडीएम रामरतन सौंकरिया, एसडीएम श्वेता कोचर, आयुक्त अभिलाषा सिंह, एडीईओ सांवर मल गुर्जर, आसाराम सैनी, हुसैन सैयद, जमील चैहान, नरेंद्र सैनी, दिलावर खान, मुबारिक खान सहित संबंधित अधिकारी एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।