झुंझुनूताजा खबर

नीट यूजी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर निकीता बरवड़ का किया सम्मान

“बेटियों के सपनों को चाहिए ऊंची उड़ान, आखिर उनका भी है ये खुला आसमान।”

झुंझुनू, पंचायत समिति क्षेत्र सूरजगढ़ के गाँव कल्याणों का बास में शिक्षाविद् दरिया सिंह बरवड़ व सरोज देवी की बेटी निकीता बरवड़ ने परिवार का नाम रोशन करते हुए पहले प्रयास में नीट यूजी मेडिकल की राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर डॉक्टर बनने का रास्ता क्लियर कर लिया है। निकीता की NEET-2022 में एससी ऑल इंडिया रैंक 1255 आई है। गाँव व परिवार में खुशी का माहौल है। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने घर जाकर निकीता बरवड़ को शॉल ओढ़ाकर मिठाई व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। निकिता व बरवड़ परिवार को बधाई देते हुए धर्मपाल गाँधी ने कहा- आदर्श समाज समिति इंडिया के प्रतिभा सम्मान समारोह-2019 में भी निकीता बरवड़ को कक्षा 10 में 95% से अधिक अंक लाने पर सम्मानित किया गया था। निकिता ने पहले प्रयास में ही नीट यूजी परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी प्रतिभा को साबित किया है। हमारी बेटियों को अच्छी शिक्षा और अच्छा वातावरण मिले तो हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकती हैं। “बेटियों के सपनों को चाहिए ऊंची उड़ान, आखिर उनका भी है ये खुला आसमान।” भारत की बेटियां अनेक चुनौतियों का साहस के साथ सामना करते हुए हर क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ा रही हैं, शिक्षा, चिकित्सा, न्याय,साहित्य, खेल का मैदान हो या अनंत आकाश की ऊंचाइयाँ, हमारी बेटियाँ सफलता का नित नया इतिहास रच रही हैं। हमें बेटियों पर गर्व है, बेटियाँ हमारा अभिमान और स्वाभिमान हैं। हमारी बेटियाँ अपने आत्मविश्वास व हौसले से समाज के हर क्षेत्र में सफलता की नई कहानियां लिख रही हैं। खेल, चिकित्सा, शिक्षा के बाद अब बेटियाँ सौंदर्य व रक्षा के क्षेत्र में भी नाम कमा रही हैं। इन सफल कहानियों ने अभिभावकों और समाज की सोच को बदलने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। सत्ता के शीर्ष से लेकर हर क्षेत्र में बेटियों की विजयगाथाओं के गीत गूँज रहे हैं। माता-पिता की सेवा हो या राष्ट्र की सेवा हमारी बेटियाँ आज हर क्षेत्र में आगे आकर देश और समाज का नाम रोशन कर रही हैं। इसी क्रम में निकीता बरवड़ ने भी अपने परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करने का संकल्प लिया है। इस मौके पर शिक्षाविद् जगदीश प्रसाद, मातुराम बरवड़, हरलाल, अमर सिंह अध्यापक, धर्मपाल गांधी, दरिया सिंह बरवड़, महेंद्र सिंह अभिकर्ता, पवन कुमार आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button