झुंझुनू, सामाजिक संस्था एफर्ट्स का नौवा चेक वितरण कार्यक्रम अम्बेडकर भवन झुंझुनूं में सम्पन्न हुआ। जिसमें 45 प्रतिभावान बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चेक वितरित किए गए। सभी अतिथियों द्वारा सबसे पहले बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुवात की। मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ भंवरलाल सर्वा ने बताया कि एफर्ट्स संस्था शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही अच्छा कार्य कर रही हैं। बच्चों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर तैयारी करनी चाहिए जिससे बच्चा अपना कैरियर आसानी से बना सके। उन्होंने बताया कि बच्चों को नियमित अध्ययन करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर सीताराम महरिया ने बताया कि एफर्ट्स संस्था बाबा साहेब अंबेडकर के नारे शिक्षित बनों पर कार्य कर रही हैं। बच्चों को हर क्षेत्र में गहन अध्ययन करके अपनी काबिलियत को साबित करना चाहिए। महरिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि एफर्ट्स संस्था आपको ये जो स्कॉलरशिप दे रही हैं उसका सदुपयोग करके आपको जीवन में सफलता प्राप्त करनी है। सफलता प्राप्त कर समाज के लिए हमेशा तत्पर रहना है। डॉक्टर दीपक देवठीया,डॉक्टर महेंद्र सानेल,प्रकाश सर,मुकेश सर,व्याख्याता सुनीता तानेनिया,डॉक्टर महेंद्र सानेल,पूजा पातुसरी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंच पर उपस्थित रहे। एफर्ट्स कोर कमेटी सदस्य सीताराम बास बुडाना एवम् मनेश्वर सिरोवा ने बताया कि एफर्ट्स द्वारा वंचित प्रतिभावान बच्चों का चेक वितरण का नौवा कार्यक्रम अंबेडकर भवन झुंझुनू में संपन्न हुआ। आज विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 45 बच्चों को लगभग पांच लाख रुपए की राशि के चेक वितरित किए गए।
कोर कमेटी सदस्य डॉक्टर महेश सरोवा एवम् नर्सिंग ऑफिसर नरेंद्र कहड़ायला ने बताया कि डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवरलाल सर्वा ने इक्यवान सौ रुपए,सरोज आई हॉस्पिटल ने इक्यावन सौ रूपए,डॉक्टर सीताराम महरिया ने इक्यावन सौ रुपए की मदद संस्था को की। अमरसिंह नारनोलिया व डॉक्टर सुरेश शिला ने बताया कि संस्था की ओर से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे यूपीएससी, रीट, पटवारी, आरपीएससी, नीट,आईआईटी, ग्रामसेवक आदि की तैयारी के लिए चेक वितरित किए गए। तथा एफर्ट्स संस्था से स्कॉलरशिप प्राप्त कर पूजा पातुसरी का अध्यापक लेवल प्रथम में चयन होने पर संस्था के सदस्यों की तरफ से सम्मान समारोह रखा गया। तथा जिला मुख्यालय के मुख्य मार्गो पर डीजे के साथ रेली निकाली गई। संस्था का उद्देश्य है कि आर्थिक अभाव में किसी भी बच्चे की पढ़ाई बाधित न हो। आज के कार्यक्रम में डॉक्टर अरविंद नारनोलिया,डॉक्टर राकेश माहिच,डॉक्टर महेश सरोवा,सीताराम बास बुडाना,मनेश्वर सिरोवा,पंकज सिरोवा,इंद्राज सिंह भूरिया,राकेश तूनवाल,डॉक्टर सुरेश शिला,सुनीता भूरिया,अमरसिंह नारनोलिया,संजय नारनोलिया,रवि सिरोवा,संदीप टंडन,गौरव सेनानी ओमप्रकाश भूरिया,नरेंद्र कहड़ायला,लेखराज उतरासर,रोहिताश केरू,डॉक्टर ममता,राजेश हरिपुरा,महेश जसरापुर,अनिल बेसरवाल,मीरा,सोनू,संजू, प्रियंका सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थिति थे।