झुंझुनूताजा खबर

निर्जला एकादशी का पावन पर्व मनाया

शीतल पेय पिलाया

सूरजगढ़ [के के गाँधी] सनातन संस्कृति में बड़े उपवास के रूप में समझा जाने वाला निर्जला एकादशी पर्व गुरुवार को सूरजगढ़ उपखंड मुख्यालय पर श्रद्धा के साथ मनाया गया। मंदिरो में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। पावन पर्व पर दिनभर दान पुण्य का भी दौर चला। जगह जगह लोगो ने शीतल पेय और फलो का वितरण किया। नगरपालिका चौक,बुहाना रेलवे फाटक, मंडी परिसर ,मुख्य बाजार ,चिड़ावा रोड पुराने स्टैंड ,वार्ड न.15 सहित अन्य स्थानों पर श्रधालुओ ने शीतल पैय का वितरण कर पुण्य का लाभ कमाया। इस मौके पर स्वामी रूपदास के महंत क्रांतिदास महाराज ने बताया की निर्जला एकादशी उपवास सबसे बड़े उपवास है साल भर एकादशी करते है उसके बराबर इस एकादशी के व्रत से पुण्य का फल मिलता है। इससे स्वास्थ्य की रक्षा होती है।

Related Articles

Back to top button