खेलकूदताजा खबरसीकर

शेखावाटी के इस गांव की निरमा ने चमकाई खेलो में किस्मत

बनाई गांव की बालिका ने खेलों में कमाया नाम

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] विधानसभा क्षेत्र के एक छोटे से गांव बनाई के मजदूर किसान की बेटी ने खेलों में अपना, परिवार, समाज का नाम रोशन कर रही है। यहां सालासर रोड़ पर अवस्थित गांव बनाई की होनहार बालिका इन दिनों खेलों के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं। गांव बनाई के रामनिवास कुमावत की पुत्री निरमा की जिसने गांव के खेतों में काम करते हुए ही पढ़ाई के दौरान खेल के प्रति अपना रूझान दिखाय। तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।
‌‌
यहां की भगवान दास तोदी महाविद्यालय में अध्ययन के दौरान क्रिकेट का खेल शुरू किया तथा नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया तो गांव वालों उसे क्रिकेटर का नाम देकर इसी नाम से बुलाने लगे। बाद में निरमा कुमावत ने वुडबाॅल खेल की ओर रूझान किया तथा इस खेल में बालिका ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रही।

Related Articles

Back to top button