50 हजार लोगों की सुविधा के लिए
रींगस [अरविन्द कुमार ] आज गुरुवार को कस्बे के वार्ड संख्या 5 में अवस्थित फाटक संख्या 110 पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठे होकर निर्माणाधीन अंडरपास पर टीन सेड लगवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। लोगों की मांग है कि रेवाड़ी फुलेरा रेलवे लाइन पर फाटक संख्या 110 की जगह बने हुए अंडरपास में बारिश के दिनों में पानी भर जाने से 25 गांवों के करीब 50 हजार लोग प्रभावित होते हैं अंडरपास से आगे 6 ग्राम पंचायते लगती है जिन में निवास करने वाले सभी लोगों का रींगस कस्बे से संपर्क टूट जाता है। कुछ दिनों पूर्व विक्रम देवंदा द्वारा दूरभाष के माध्यम से इसी फाटक में पानी भराव की समस्या सांसद महोदय को बताई गई थी जिस पर सांसद महोदय ने जवाब दिया था कि मैं बाल्टी लेकर निकालु क्या पानी। जो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई थी। प्रदर्शन करने वाले लोगों ने बताया कि किशनमानपुरा, कोटडी धायलान, पुरोहित का बास, दादिया रामपुरा, तपीपल्या, आभावास, माछावाली, सिरसा, पचार, खाटुश्यामजी, बगड़ी नांगल, बधाल सहित दर्जनों गांवों के लोगों को अस्पताल, वाहन, पशु चिकित्सालय, विद्यालय, कॉलेज, श्मशान घाट, नगरपालिका, बैंक, बस स्टैंड सहित अन्य सरकारी व गैर सरकारी सुविधाओं के लिए इसी अंडरपास के माध्यम से आवागमन होता है जो बारिश के दिनों में अवरुद्ध होने से काफी लोगों को परेशान होना पड़ता है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रेलवे डीआरएम, रेल मंत्री, सांसद, विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, स्टेशन अधीक्षक आदि के नाम ज्ञापन भेजा। प्रदर्शन कर रहे लोग नगर पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल ने मौके पर पहुंचकर समस्या समाधान के लिए रेलवे के उच्च अधिकारीयों से वार्ता कर समाधान करवाने के आश्वासन के बाद शांत हुए।
इस अवसर पर गोवर्धन बावलिया, झाबरमल देवंदा, सुरेश चौधरी, विकास चौधरी, अर्जुन बगड़िया, सरदारमल बगड़िया, इंद्राज सिंह छैला बाबू बावलिया, गणपत लाल, बाबूलाल, मूलचंद, सुरेश बावलिया,दामाराम सैन आदि उपस्थित थे।