पंचायती राज आम चुनाव 2020
चूरू, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर संदेश नायक ने कहा है कि चुनाव कार्य में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कलक्टर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में पंचायती राज आम चुनाव 2020 को लेकर उपखंड अधिकारियों एवं प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी तैयारियां ठीक से सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी चुनाव कार्य को प्राथमिकता दें और देखें कि दिए गए दायित्व में किसी प्रकार की कमी नहीं रहें। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनों से चुनाव होने के काफी आसानी रहेगी लेकिन उतना ही ईवीएम से जुड़ी तकनीकी प्रक्रियाओं को लेकर सतर्क रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि चुनाव से जुड़ी प्रत्येक प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से संपन्न कराएं। पहले से ही पूरी तैयारी के साथ काम करें ताकि बाद में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। इस दौरान उन्होंने मतदान दलों के गठन, रवानगी, मतदान केंद्रों के प्रकाशन, मतदान केंद्र की व्यवस्थाएं, रूट चार्ट, जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्ति, चुनाव सामग्री, वाहन व्यवस्था, ईवीएम तैयारी सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम नरेंद्र थोरी, सीईओ रामस्वरूप चौहान, एसीईओ नरेंद्र चौधरी, एसडीएम गौरव सैनी, एसडीएम अवि गर्ग, अर्पिता सोनी, रीना छींपा, श्योराम वर्मा, इंद्राज सिंह, कोषाधिकारी रामधन, प्रशिक्षु आरएएस पंकज गढ़वाल, अशोक कुमार, मोनिका झाखर, डीएलआर पवन कुमार तंवर, डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी, प्रशांत शर्मा, रविंद्र बुडानिया, शिवप्रकाश शर्मा, राजीविका डीपीएम बजरंग सैनी, दीपक कपिला, जीपीएफ के संयुक्त निदेशक भागीरथ सहारण सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।