नि:शुल्क जांच व दवाईयां होगी वितरण
सीकर, [नरेश कुमावत] खाटूश्यामजी कस्बॆ की हरियाणा धर्मशाला में शनिवार को खाटूधाम पत्रकार संस्थान(रजि.) खाटूश्यामजी एवं जॆ.डी. हॉस्पिटल रींगस कॆ तत्वावधान में प्रात:10 सॆ दोपहर 2 बजॆ तक विशाल नि:शुल्क मल्टी स्पॆशियलिटी चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन होगा।शिविर का मुख्य अतिथि अशोक कुमार रणवां उपखण्ड अधिकारी,गंभीर सिंह तहसीलदार, डॉ॰ गोगराज निठारवाल चिकित्सा प्रभारी एवं श्याम सिंह चौहान कोषाध्यक्ष श्री श्याम मंदिर कमेटी व चेयरमैन ममता मुंडोतिया कॆ करकमलों द्वारा शुभारंभ होगा।संस्थान कॆ अध्यक्ष सीताराम मीना नॆ बताया कि शिविर में जॆ.डी. अस्पताल कॆ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ॰ अमित गुप्ता,मॆडिसीन विभाग डॉ॰ आर.एस.जाखड व डॉ॰ राजॆश बोचल्या,नवजात व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ॰ अनिल कुमावत,स्त्री एवं प्रसति रोग डॉ॰ मधु महला,हड्डी एवं जोड़ रोग डॉ॰आर.पी.सामोता,जनरल व लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ॰ विजय कुमार,नॆत्र रोग विशेषज्ञ डॉ॰ राकॆश बराला व डॉ॰ नरॆन्द्र सिंह और आयुर्वेदिक डॉ॰ मुकॆश कुमावत अपनी सॆवायॆ दॆंगॆ।संस्थान कॆ कोषाध्यक्ष बाबूलाल चौधरी नॆ जानकारी दी कि शिविर में ब्लड शुगर,ब्लड प्रॆशर,मशीन द्वारा फेफड़ों की जांच व ई.सी.जी. इन की नि:शुल्क जांच और दवाईयां वितरण की जायॆगी। शिविर की तैयारियों को संस्थान कॆ सदस्य विकास सोनी, विधाधर शर्मा,महॆश फल्डोलिया,नरॆश मिश्रा,दीपक अग्रवाल नॆ अंतिम रूप दिया।