रोटरी क्लब रींगस व जिला अंधता निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान में
रींगस [अरविन्द कुमार ] रींगस कस्बे की रामानंद पाठशाला में आज रविवार को निशुल्क नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर के मासिक कैंप का आयोजन किया गया। रोटेरियन डॉ अजय सक्सेना ने बताया कि मासिक शिविर में शंकरा आई हॉस्पिटल के डॉ अरुण कुमार, स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथिक विभाग के एचओडी डॉ राजीव सक्सेना, घरेलू नुस्खों से आयुर्वेद पद्धति के वैद्य पीएस राजपूत, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ भंवर सिंह ताखर व डॉ नेहा अग्रवाल ने सेवाएं दी। शंकरा आई हॉस्पिटल की टीम द्वारा 70 मरीजों की आंखों की जांच की गई जिनमें से 19 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन हुआ। निशुल्क चिकित्सा शिविर में विभिन्न रोगों से ग्रसित 55 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई। आपको बता दें कि जिला अंधता निवारण समिति के आर्थिक सहयोग से शंकरा आई हॉस्पिटल आंखों के मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन करते हैं साथ ही मरीज का आना-जाना, रहना, खाना सब निशुल्क रहता है इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष विजय खुटेटा, रोटेरियन रघुनाथ निठारवाल एसबीआई, बाबूलाल अग्रवाल, महेश अग्रवाल, अर्जुन सिंह लांबा, डॉ विनोद गुप्ता, डॉ मनीष वरदानी, मालती गुप्ता, व्याख्याता अनिल मीणा, सुमित काबरा, स्काउट प्रभारी झाबर सिंह निठारवाल सहित सीसीए स्कूल के स्काउट्स ने सेवाएं दी।